बीहट : भारत को विकसित देश बनाने में इंदिरा गांधी ने अपनी अहम भूमिका का न सिर्फ निर्वहन किया वरन उन्होंने शहादत भी दे दी.उनकी इस शहादत को देश भूल नहीं सकता है.उक्त बातें बरौनी प्रखंड के नीरज सभागार में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बरौनी प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहीं. उपस्थित लोगों ने इन महान विभूतियों के बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नापाक पाक को सबक सिखाने एक इंदिरा और चाहिए का संकल्प लिया. इस मौके पर बरौनी प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम राजपूत,अंचलाधिकारी विजय तिवारी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चुनचुन राय, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कौशल किशोर, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार,रामप्रवेश राय, सुबोध राय समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का 33 वां शहादत दिवस मनाया गया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो शहीद की अध्यक्षता में पंचवीर की सरपंच रेणु देवी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने स्व इंदिरा गांधी का देश के प्रति त्याग और बलिदान की भावना को उद्धरित किया और उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर रेणु देवी, कृष्णदेव शर्मा, जाफर इमाम, अच्छेलाल दास, अशोक कुमार, लालबाबू सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.