10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई व रास्ता ठीक कराने पर दिया जोर

नवादा नगर : महापर्व छठ के लिए घाटों को बेहतर बनाने का काम शुरू हो गया है. नगर पर्षद की टीम ने मिर्जापुर स्थित सूर्य घाट का मुआयना करके पहुंच पथ बनाने, घाटों पर पानी की व्यवस्था करने, साफ सफाई आदि विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया. वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी ने कहा कि […]

नवादा नगर : महापर्व छठ के लिए घाटों को बेहतर बनाने का काम शुरू हो गया है. नगर पर्षद की टीम ने मिर्जापुर स्थित सूर्य घाट का मुआयना करके पहुंच पथ बनाने, घाटों पर पानी की व्यवस्था करने, साफ सफाई आदि विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया. वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी ने कहा कि पार नवादा से आनेवाले छठवर्ती व श्रद्धालुओं के आनेवाले रास्तों में जहां भी गड्ढा या अन्य अवरोध है, उसे ठीक कराया जा रहा है. बारिश के पानी के कारण कुछ स्थानों पर गड्ढा बना है, जिसे ठीक कराया जा रहा है.
मिर्जापुर सूर्य मंदिर में छठ का सबसे बड़ा मेला लगता है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. बड़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए खुरी नदी के दोनों किनारों पर लंबी दूरी तक घाट बनाने के साथ ही बीच में भी स्थान बना कर अर्घ के लायक स्थान बनाने पर विचार किया गया.
साफ-सफाई पर बल : पिछले बार की तरह इस बार नदी में पानी की समस्या नहीं है. सूर्य घाट के पास अर्घ के लायक पानी रहने से घाट के निर्माण के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. नगर पर्षद की टीम ने घाट को बेहतर बनाने के लिए सफाई कर्मियों के साथ ही जहां आवश्यकता होगी, वहां जेसीबी मशीन से घाट तैयार करने की बात कही गयी. मंगलवार से घाट को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू हो जायेगा.
रास्ते को भी ठीक करने का निर्देश
सूर्य घाट तक पहुंचने वाले सभी गड्ढों को भरा जायेगा. जहां भी जैसी जरूरत होगी वैसी व्यवस्था करने की बात कही गयी. सूर्य घाट तक शहर के अधिकतर लोग रेलवे क्रॉसिंग पार कर आते हैं.
इसी प्रकार से पार नवादा क्षेत्र के लोग तकिया मिर्दाटोली होकर आते हैं. इस कच्चे रास्ते को भी ठीक करने का निर्देश सफाई कर्मियों को दिया गया.
चेयरमैन के साथ अन्य पार्षद रहे मौजूद : चेयरमैन इजहार रब्बानी के साथ ही वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी, मौजी राम, पार्षद पति रवि कुमार के साथ ही विभाग के जेइ सिन्हा जी, समाजसेवी मनीष गोविंद व अन्य कई लोग मौजूद थे. सूर्य घाट की साफ सफाई के साथ ही घाट को बेहतर बनाने के लिए हर प्रयास शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें