विरोध. घटना के संबंध में पुलिस प्रशासन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने जलायीं दो बसें
विरोध. घटना के संबंध में पुलिस प्रशासन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के न्यू गंडक पूल पर रविवार की अहले सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत की घटना के बाद पुलिस की उदासीनता स्पष्ट रूप से उजागर हुई . पुलिस की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा […]
नगर थाना क्षेत्र के न्यू गंडक पूल पर रविवार की अहले सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत की घटना के बाद पुलिस की उदासीनता स्पष्ट रूप से उजागर हुई . पुलिस की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा . उग्र लोगों ने राज्य परिवहन निगम की एक के बाद एक दो बसों में आग लगा दी. ये दोनों घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई और
पुलिस मूकदर्शक बनी रही. देखते ही देखते दोनों बसे जलकर राख हो गयी.
हाजीपुर : दो ट्रकों के भिड़ंत और एक ट्रक के नदी में गिरने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. नगर पुलिस के अनुसार मृतक ट्रक चालक कन्हैया साह के भाई बजरंगी साह के बयान पर घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसका भाई ट्रक का चालक था.वह रविवार की अलहे सुबह तेरसिया से बालू लेकर सिवान के लिए चला था. ट्रक पर खलासी रवींद्र राय भी उसी ट्रक पर सवार था. हाजीपुर-सोनपुर न्यू गंडक पुल पर ट्रक जैसे ही पहुंचा था
कि छपरा की ओर से आ रहा एक बेलगाम ट्रक ने सीघी टक्कर मार दी. टक्कर के कारण उसका भाई कन्हैया नियंत्रण खो दिया और पुल का रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक गंडक नदी में जा गिरा. वही घटना के कई घंटों भी प्रशासन द्वार ट्रक और चालक को नही निकाले को ले कर आक्रोशित लोगों ने राज्य निगम के दो बसों को आग के हवाले कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर लोगो को शांत किया. और फायर ब्रिग्रेड की मदद से जल रही बसों मर काबू पाया गया.
इस मामले मे नगर थाना में अज्ञात कई लोगों पर केस दर्ज किया गया. घटना स्थल पर एसडीओ रवींद्र कुमार पहुंच कर एनडीआरफ की टीम को को बुलाया गया. जहां एनडीआरफ टीम की घटना स्थल पर पहुंच नदी से चालक को निकाले का प्रयास की. जहां शाम होने के बाद दुसरे दिन भी एनडीआरफ की टीम चालक को निकालने में लगी रही.काफी प्रयास के बाद भी ट्रक के चालक को नदी से निकाला जा सका. जिसके बाद एनडीआरफ की वापस लौट गई.
घटना के बाद पुल पर जुटे लोग. इसी ट्रक से हुई थी टक्कर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement