21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमंग व उत्साह के साथ मना दीपों का पर्व

त्योहार. शाम ढलते ही रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ शहर, शहीदों की याद में लोगों ने जलाये दीप आसमान से रंग-बिरंगे रोशनी की होती रही बरसात शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की हुइ पूजा कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जहानाबाद : दीपों का पर्व दीपावली जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में उमंग […]

त्योहार. शाम ढलते ही रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ शहर, शहीदों की याद में लोगों ने जलाये दीप

आसमान से रंग-बिरंगे रोशनी की होती रही बरसात
शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की हुइ पूजा
कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
जहानाबाद : दीपों का पर्व दीपावली जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया . लोगों ने शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी एवं गणेश की पूजा किया. दीपावली को लेकर पिछले एक माह से तैयारियों का दौर चल रहा था. नवरात्रा समाप्त होते ही लोग दीपावली की तैयारी में जुट गये थे. मां लक्ष्मी के आगमन को लेकर घर-आंगन की साफ-सफाई के साथ ही उसका रंग-रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया जा गया था. वहीं प्रशासन द्वारा भी शहर की विशेष रूप से साफ-सफाई करायी गयी थी.
दीपावली के दिन शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के घरों को रंग-बिरंगे लाइटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शाम ढलते ही पूरा शहर रंग-बिरंगे रोशनी से जगमगाने लगा. दीपावली का उत्साह विशेषकर बच्चों में काफी अधिक देखा जा रहा था. बच्चे दीपावली के दिन पटाखे जलाते तथा खुशीयां मनाते देखे जा रहे थे. शहरी इलाके साथ ही ग्रामीण इलाको में भी मां लक्ष्मी की आगमन को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर था. शाम ढलते ही घरों को दीपक और कैंडल से सजाया गया. वहीं घर में आगमन के मुख्य द्वार को रंगोली से सजाकर मां लक्ष्मी के आगमन का इंतजार होता रहा. दीप जलाने के साथ ही लोगों ने पटाखे जलाकर भी खुशियों का इजहार किया. शाम ढलने के साथ ही आसमान से रंग-बिरंगे फुलझरियों की बरसात होने लगी. कहीं आसमानतारा की आवाज लोगों को आकर्षित कर रहा था तो कहीं फुलझरियो से निकलने वाला रंग-बिरंगे रोशनी भी लोगों में उत्साह भर रहा था. दीपावली को लेकर लोगों ने एक-दूसरे के घरों में मिठाइयां बांट कर खुशियां मनाई.
शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की हुई पूजा : जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा की गयी. यूं तो घर-घर में मां लक्ष्मी की पूजा -अर्चना की गयी, लेकिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भव्य एवं आकर्षक तरीके से मां लक्ष्मी की पूजा की गयी. ऐसा मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में गणेश-लक्ष्मी व कुबेर का पूजन करने से धन-धान्य एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. इसी मान्यता के तहत शुभ मुहूर्त में लोगों ने गणेश-लक्ष्मी एवं कुबेर पूजन किया. लक्ष्मी पूजन को लेकर देर रात तक व्यवसायिक प्रतिष्ठाने खुली रही तथा सभी स्थानों पर मां लक्ष्मी का जयकारा लगता रहा.
कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन : लक्ष्मी पूजा के अवसर पर रात्रि जागरण को लेकर कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशेष रूप से जिले के ग्रामीण इलाकों में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर नाटक व देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने रात्रि जागरण कर कार्यक्रम का आनंद उठाया. ऐसी मान्यता है कि दीपावली के अवसर पर रात्रि जागरण करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं तथा भक्त की झोली धन-धान्य से भर देती हैं. इसी मान्यता के तहत जिले के ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने रात्रि जागरण कर मां लक्ष्मी की आराधना किया .
शहीदों की याद में लोगों ने जलाया दीपक : लक्ष्मी पूजा के अवसर पर लोगों ने शहीद सैनिकों की याद में दीपक जलाकर उनकी कुर्बानी को याद किया . जिले के कई गांवों में तो लोगों ने सैनिक के घरों में जाकर उनके परिजनों के साथ दीपावली मनाया तथा खुशियां बांटी. वहीं घर-घर में एक दीपक सैनिकों के नाम से जलाया गया.
मोदनगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने अपने घरों को सजाया एवं सभी घरों में दीप जलाये. महिलाओं ने अपने-अपने घरों में रंगोली बनायी. लोगों ने पटाखे फोड़े व मिठाइयां बांटीं. प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज बाजार में भव्य पंडाल का निर्माण कर मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी एवं सर्जिकल स्ट्राइक की झांकी लगायी गयी. वहीं बैना में डाकू चंदन सिंह नामक नाटक का मंचन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज मोदनगंज, ओकरी, साइस्ताबाद, छोटकी मठ बैना में मेले का आयोजन किया गया.
कलेर संवाददाता के अनुसार प्रकाश का पर्व दीपावली हषोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. दीपावली को लेकर रविवार के अहले सुबह से ही बाजारों की रौनक बढ़ी हुयी थी. पूरे दिन लोग सामानों की खरीददारी करते नजर आये देर शाम दुकानों में पूजा पाठ की प्रक्रिया शुरू हुयी जो करीब-करीब आधी रात तक चली. दीपावली के अवसर पर कई जगहों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
वंशी अरवल संवाददाता के अनुसार दीपों का त्योहार दीपावली क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. दीपावली को लेकर भगवतीपुर समेत विभिन्न गांवों में लक्ष्मी मां की प्रतिमाओं के पूजन के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आपसी भाईचारे के साथ आनंद उठाने की अपील थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने संगीत प्रेमियों से की.
अरवल ग्रामीण संवाददाता के अनुसार जिले में दीपावली का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा सभी लोगों ने की. मां लक्ष्मी के आगमन को लेकर आकर्षक ढंग से घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सजाया गया था.
मां लक्ष्मी की पूजा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिंह लग्न पर स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा को विधि-विधान पूर्वक हर्षोल्लास वातावरण में की गयी. इस दौरान कई स्थानों पर सामूहिक रूप से प्रतिमा स्थापित कर पूजा समितियों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. गांव हो या शहर हर जगह रंग बिरंगे बल्ब व मिट्टी के दीप जला कर लोगों ने दीपावली का जश्न मनाया. कई स्थानों पर प्रतिमा के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांवों के मंदिरों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें