मधुबनी : गोवर्धन पूजा समिति सप्ता के तत्वावधान में सप्ता गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एएसपी एके पांडेय ने किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि कुश्ती भारत का पारंपरिक खेल है. पर नये नये आधुनिक खेल के कारण यह खेल आज विलुप्त होता जा रहा है. जो बढ़ावा इसको मिलनी चाहिये वह नहीं मिल पा रहा है. इसको आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है. युवाओं को आगे आना होगा और भारत की इस परंपरागत खेल को विश्व के मानस पटल पर लाकर परचम लहराना होगा. उन्होंने आयोजक मंडल को इस खेल के आयोजन के लिये साधुवाद दिया.
वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने कहा कि कुश्ती खेल लोगों को स्वस्थ्य रखता है. कुश्ती खेलने वाले हमेशा ही स्वस्थ्य रहते हैं. इस अवसर पर छात्र नेता संतोष यादव ने कहा कि विगत 73 साल से गोवर्धन पूजा के दिन कुश्ती खेल का आयेाजन किया जा रहा है. मौके पर ब्रह्मदेव यादव, सुनील यादव, राजकुमार यादव, रमेश यादव, ललन यादव , संजीत यादव, चंदेश्वर यादव सहित कई लोग मौजूद थे.