Advertisement
राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेंगे सिख
मुजफ्फरपुर : देश में फैले सिख विरोधी दंगों में चार हजार सिख समुदाय के लोग मारे गये थे. अरबों रुपये लूटे गये थे. अब पंजाब विधानसभा में चुनाव को देखते हुए वहां की सरकार ने 1984 के दंगा-पीड़ितों को राहत प्रदान कर रही है. इधर जिले में भी 35 सिख दंगा पीड़ितों को मुआवजा प्रदान […]
मुजफ्फरपुर : देश में फैले सिख विरोधी दंगों में चार हजार सिख समुदाय के लोग मारे गये थे. अरबों रुपये लूटे गये थे. अब पंजाब विधानसभा में चुनाव को देखते हुए वहां की सरकार ने 1984 के दंगा-पीड़ितों को राहत प्रदान कर रही है. इधर जिले में भी 35 सिख दंगा पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करने की घोषणा की गयी थी,
लेकिन केवल एक को मुआवजा देकर बाकी काे दरकिनार कर दिया. उक्त बातें बिहार गुरुद्वारा समन्वय समिति ने सोमवार को कलमबाग रोड स्थित गुरुद्वारा में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि दंगा पीड़ितों को केवल एक-दो दिनों के विलंब के कारण उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य किया जा रहा है. जबकि बिहार मानवाधिकार संचिका बंद करने पर तुली है. उन्होंने कहा कि अब वे इस मामले के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. इसके बाद लोगों ने दंगा में मारे गये लोगों के लिए अरदास किया व उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
सिख दंगा
जिले में 35 पीड़ितों को मुआवजा की घोषणा हुई थी
केवल एक को मिला
विजय का भू-माफिया से कनेक्शन!
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement