रेलवे क्वार्टर में घुसी आरपीएफ कमांडेंट की गाड़ी
Advertisement
दो बच्चे घायल, पटना रेफर
रेलवे क्वार्टर में घुसी आरपीएफ कमांडेंट की गाड़ी वाहन हटाने पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा लोगों का विरोध डीआरएम को मौके पर बुलाने की लोग कर रहे थे मांग नगर पुलिस व आरपीएफ के घंटों प्रयास के बाद माने लोग समस्तीपुर : शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित 15 नंबर रोड में सोमवार को आरपीएफ के […]
वाहन हटाने पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा लोगों का विरोध
डीआरएम को मौके पर बुलाने की लोग कर रहे थे मांग
नगर पुलिस व आरपीएफ के घंटों प्रयास के बाद माने लोग
समस्तीपुर : शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित 15 नंबर रोड में सोमवार को आरपीएफ के कमांडेंट की तवेरा गाड़ी दीवार तोड़ते हुए एक रेलवे क्वार्टर में घुस गयी. इससे क्वार्टर के सामने खेल रहे दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों बच्चों को लोगों ने तत्काल रेलवे अस्पताल में भरती कराया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. दोनों बच्चों की पहचान छत्तीसगढ़ के अमरेश झा की पुत्री आलिया (पांच वर्ष) व दिल्ली के कृष्ण इश्वर की पुत्री स्तुति (दो वर्ष) के रूप में की गयी है.
दोनों बच्चे दिवाली पर अपने मामा रेलकर्मी विजय कुमार झा के यहां आये हुए थे. घटना के विरोध में लोगों ने आरपीएफ के खिलाफ नारेबाजी की. लोग वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोग मौके पर डीआरएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि, आरपीएफ व नगर पुलिस के करीब चार घंटे के प्रयास के बाद लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके से हटाने दिया. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना के संबंध में मौके पर लोगों ने बताया कि करीब 11.30 बजे के आसपास रेलवे क्वार्टर नंबर 376 बी के परिसर में उक्त दोनों बच्चे खेल रहे थे. अचानक आरपीएफ कमांडेंट की तवेरा गाड़ी 15 नंबर रोड में प्रवेश कर संतुलन खोते हुए उक्त रेलवे क्वार्टर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गयी. घटना के कारण उक्त दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गये. इस बीच वाहन चला रहा वर्दीधारी गाड़ी से कूद कर फरार हो गया. लोगों ने बताया कि घटना के समय गाड़ी के अंदर कमांडेंट नहीं थे.
एक वर्दीधारी युवक वाहन चला रहा था. हल्ला होने पर आसपास के लोग जुट गये व घायल बच्चों को तत्काल रेलवे अस्पताल ले गये. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएफसीएच रेफर कर दिया. नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि इस मामले में वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उधर, आरपीएफ के कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित ने बताया कि सड़क पर बच्चों को बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना हुई है. दोनों बच्चे सुरक्षित हैं.
कमांडेंट की गाड़ी पर पथराव करते घटना से गुस्साये लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement