10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने मवेशी लदा ट्रक जब्त किया

बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना पुलिस ने जीटी रोड के रास्ते बंगाल जा रहे अवैध पशु लदा एक ट्रक को जब्त किया है़ राजमणि सिंह ने सूचना मिलने पर रविवार की रात्रि कार्रवाई की. पुलिस ने ट्रक नंबर जेएच 17 ई 0963 तथा उसमें लदे 22 जानवर को जब्त किया़ जिसमें क्षमता से अधिक पांच गाय […]

बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना पुलिस ने जीटी रोड के रास्ते बंगाल जा रहे अवैध पशु लदा एक ट्रक को जब्त किया है़ राजमणि सिंह ने सूचना मिलने पर रविवार की रात्रि कार्रवाई की. पुलिस ने ट्रक नंबर जेएच 17 ई 0963 तथा उसमें लदे 22 जानवर को जब्त किया़ जिसमें क्षमता से अधिक पांच गाय और 17 बैल को लादकर बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था़

पुलिस ने मौके पर चालक मुनाजीर खां (पिता जमाल खां),खलासी आसिफ खां (पिता हैदर खां) दोनों ग्राम बनकट आमस गया तथा राजू शाह पिता मो. कमरूउद्घीन ग्राम मोहनिया भभुआ बिहार निवासी को गिरफतार किया. गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने सोमवार को हजारीबाग सेंट्रल जेल भेज दिया गया़ इस बाबत बरकट्ठा थाने में कांड संख्या 149/16 के तहत ट्रक मालिक गुड्डू खां पिता ग्यास खां ग्राम सिवली आमस गया निवासी समेत उपयुर्क्त तीनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. जबकि जब्त किये गये पशु को हजारीबाग गोशाला भेज दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें