Advertisement
स्वयंसेवी संगठनों ने बिरहोरों के साथ मनायी दीपावली
हजारीबाग : सांस्कृतिक संस्था डांस पैराडाइज और आनंद मार्ग रिलीफ टीम के सदस्यों ने शहर के दो बिरहोर टोलों में जाकर बिरहोर बच्चों के साथ दीपावली मनायी. तरंग ग्रुप के कलाकारों ने डेमोटांड़ स्थित बिरहोर टोला पहुंचे. दीपावली के अवसर पर कलाकारों ने बिरहोर बच्चों के बीच कपड़े व मिठाई बांटे एवं उनके साथ झूमर […]
हजारीबाग : सांस्कृतिक संस्था डांस पैराडाइज और आनंद मार्ग रिलीफ टीम के सदस्यों ने शहर के दो बिरहोर टोलों में जाकर बिरहोर बच्चों के साथ दीपावली मनायी. तरंग ग्रुप के कलाकारों ने डेमोटांड़ स्थित बिरहोर टोला पहुंचे. दीपावली के अवसर पर कलाकारों ने बिरहोर बच्चों के बीच कपड़े व मिठाई बांटे एवं उनके साथ झूमर डांस किया. पटाखे भी छोड़े गये.
यह व्यवस्था समाजसेवी पंचरत्न लाल गुप्ता और शहनवाज हुसैन, दीपक गुप्ता की ओर से की गयी. कलाकारों में अमित गुप्ता, सुनील सोनी, मोनी जैन, मनोज पुरी, अरसिया, ग्रेसी, चंदन, खालिद कमाल, अंशिका, निमांशा समेत कई कलाकार उपस्थित थे.
आनंद मार्ग रिलीफ टीम के सदस्यों ने भी ढेंगुरा बिरहोर टोला में दीपावली मनायी. टीम की ओर से बिरहोरों के बीच मिठाई, बिस्किट, फल, पटाखों के साथ पठन पाठन की सामग्री, तेल साबुन भी दिया. टीम ने बिरहोर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. आयोजन में मनोज जी, सूरज, मनमोहन, रौशन, अनीश, मनीषा, अमर, आशीष, अभिषेक, रंजन, योगेंद्र, डुगलमल जैन, दिलशाद, विकास, शिवानी समेत कई सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement