तिरवनंतपुरम : दक्षिण पश्चिमी मानसून के दौरान काफी कम बरसात होने के कारण केरल सरकार ने आज राज्य को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया और कहा कि आपात स्थिति से निबटने के लिए अगर सहायता की जरुरत पडी तो वे केंद्र से संपर्क करेंगे राज्य में कम बरसात होने के कारण बने गंभीर हालात के मद्देनजर कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष यूडीए स्थगन प्रस्ताव लेकर आया था जिसका जवाब देते हुए केरल के राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने विधानसभा में यह घोषणा की.
Advertisement
केरल सूखाग्रस्त घोषित, केंद्र से मदद मांगेगी राज्य सरकार
तिरवनंतपुरम : दक्षिण पश्चिमी मानसून के दौरान काफी कम बरसात होने के कारण केरल सरकार ने आज राज्य को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया और कहा कि आपात स्थिति से निबटने के लिए अगर सहायता की जरुरत पडी तो वे केंद्र से संपर्क करेंगे राज्य में कम बरसात होने के कारण बने गंभीर हालात के मद्देनजर […]
उन्होंने बताया कि स्थिति से निबटने के लिए जरुरी अतिरिक्त आर्थिक सहायता केंद्र से मांगने की जिम्मेदारी राज्य के आपदा प्रबंधन प्रशासन को दी गई है. यूडीएफ चाहता है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करें और उन्हें स्थिति की गंभीरता के बारे में बताएं ताकि और ज्यादा आर्थिक सहायता मिल सके.
चंद्रशेखरन ने बताया, ‘‘मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मानसून के दौरान बरसात में 34 फीसदी तक की कमी आई है. उत्तर-पूर्वी मानसून में भी बरसात में कमी देखी गई है. इसलिए सरकार ने राज्य को पूरी तरह से सूखाग्रस्त घोषित किया है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 13 अक्तूबर को उच्च स्तरीय बैठक की गई थी। इसमें आपात स्थिति से निबटने के उपायों पर चर्चा की गई.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement