हैदराबाद : केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने आज कहा कि सरकार जल्द ही निष्क्रिय पड़े भविष्य निधि खातों पर 8.8 प्रतिशत ब्याज चुकाने के लिए सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को अधिकृत करने के लिए अधिसूचना जारी करेगी.दत्तात्रेय ने कहा कि निष्क्रिय खातों पर 2011 से ब्याज नहीं दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के दिशानिर्देशों के अनुरुप हमने ऐसे खातों पर भी ब्याज देने का निर्णय किया है ताकि उन्हें परिचालन में लाया जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.