काहिरा : मिस्र के चरमपंथ प्रभावित उत्तरी सिनाई में सेना के अभियान के दौरान छह आतंकवादी मारे गए. इस दौरान हुई गोलीबारी में चार सैनिकों की भी जान चली गई. सेना के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने एक बयान में कहा कि तीन आतंकवादी ठिकाने, आतंकवादियों के दो वाहन और तीन मोटरसाइकिलों को भी नष्ट कर दिया गया. इन वाहनों का इस्तेमाल ये आतंकवादी पुलिसकर्मियों पर हमले में करते थे.
इसके अनुसार, उत्तरी सिनाई में अल-अरिश, राफाह और शेख जवायेद में सैन्य अभियान के दौरान कई संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. यह सैन्य अभियान हाल के उस हमले की जवाबी कार्रवाई थी जिसमें क्षेत्र में 12 सैनिक मारे गए थे.