9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने बच्चों के साथ बांटी खुशी

किशनगंज : शिक्षा अनमोल धन है जिसे कोई बांट नहीं सकता़ शिक्षित समाज से सशक्त राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना की जा सकती है़ बालाजी वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षण संस्थान धरमगंज में बच्चों के साथ दिपावली की मिठास बांटने पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि गरीब व बाल मजदूरी से जुड़े बच्चों […]

किशनगंज : शिक्षा अनमोल धन है जिसे कोई बांट नहीं सकता़ शिक्षित समाज से सशक्त राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना की जा सकती है़ बालाजी वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षण संस्थान धरमगंज में बच्चों के साथ दिपावली की मिठास बांटने पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि गरीब व बाल मजदूरी से जुड़े बच्चों को जीवन में प्रकाश डालने की बालाजी वेलफेयर सोसायटी द्वारा की जा रही प्रयास की जितनी सराहना की जाये वह सूरज को दीपक दिखाने के समान होगा़ पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि समाज को हर आयाम में सशक्त करने वाली ऐसे सोसायटी की बेहद आवश्यकता है़

उन्होंने कहा कि हर सक्षम युवा अगर ऐसी जज्बा मन में पाल ले तो सचमुच समाज, सरकार और राष्ट्र को बुलंदी मिलेगी़ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने अपने निजी फंड से बच्चों को पटाखा,मिठाई और पठन समग्री दिया़ उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ों के निगरानी में ही पटाखा छोड़े़ उन्होंने हर्षोल्लास के साथ त्योहार बनाने की अपील करते हुए कहा कि मिठाई और पटाखे तो खत्म हो जायेंगे लेकिन कलब व कॉपी जनवन पर्यंत काम आयेगा़

उन्होंने बच्चों से कहा कि गरीबी अभिशाप नहीं है़ इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना सीखे़ इस अवसर पर एएसपी अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक पुष्कर कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद राय, बालाजी वेलफेयर सोसायटी का अध्यक्ष शंकर लाल माहेश्वरी, सचिव मिक्की साहा, उत्तम मित्तल, विमल मित्तल, प्रकाश बोथरा, आकाश सरावगी, राहुल बोथरा, ललित अग्रवाल, प्रणव कुमार, विजेंद्र, सचिन दास सहित सोसायटी का सभी शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे़

बच्चों को मिठाई व फुलझड़ियां बांटते एसपी
आरटीपीएस में देरी पर आठ सीओ पर जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें