13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुड़ी काली मंदिर ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली व काली पूजा की धूम

कोचाधामन : प्रकाश का पर्व दीपावली आज. प्रखंड क्षेत्र में दीपावली को लेकर खासा उत्साह का माहौल है. दीपावली को मनोहर बनाने के लिए आकाश दीप सहित दीये, मोमबत्ती, अगरबत्ती, धूप एवं आतिशबाजी हेतु पटाखे आदि खरीदारी कर दीपावली मनाने को तैयार है. वहीं दिवाली में लक्ष्मी गणेश की पूजा के लिए लोग छोटी छोटी […]

कोचाधामन : प्रकाश का पर्व दीपावली आज. प्रखंड क्षेत्र में दीपावली को लेकर खासा उत्साह का माहौल है. दीपावली को मनोहर बनाने के लिए आकाश दीप सहित दीये, मोमबत्ती, अगरबत्ती, धूप एवं आतिशबाजी हेतु पटाखे आदि खरीदारी कर दीपावली मनाने को तैयार है. वहीं दिवाली में लक्ष्मी गणेश की पूजा के लिए लोग छोटी छोटी मूर्तियां तथा मिठाई खरीद करते देखे गये. इसके साथ साथ महाकाली की पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय स्थित मंडल टोला, कठामठा पंचायत के कालीबाड़ी, बलिया पंचायत के चरघरिया हाट, शीतला झील काली मंदिर, असूरा काली मंदिर, विशनपुर सहित विभिन्न काली मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा अर्चना गयी़.

सभी काली मंदिरों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है साथ ही पूजा समिति द्वारा अपनी देख रेख में मेला का आयोजन किया जाता है जो कई दिनों तक चलता है. किशनगंज प्रतिनिधि के अनुसार शहर के डुमरिया काली मंदिर का इतिहास करीब एक सौ वर्ष पुराना है़ ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों ने यहां आस्था के साथ मत्था टेक कर मनोकामना मांगी उनकी मनोकाना जरूर पूर्ण हुई है़ मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त यहां श्रद्धा से पाठा की बलि चढ़ाते है़ मां काली की पूजा स्थायी रूप से पुरोहित प्रह्लाद मुखर्जी के वंशज उनके पुत्र परितोष मुखर्जी के द्वारा की जाती है़ पूजा कमेटी में राहुल दास, शंकर दास, अजय दास, शशांक सिंह धोनू आदि लोग सक्रिय है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें