22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात 10 बजे तक ही करें आतिशबाजी

दीपावली. सभी थानों को किया गया सतर्क एसपी ने असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखने का दिया निर्देश नवादा सदर : रविवार को मनाये जानेवाले दीपावली को लेकर जिले के सभी थानों को सतर्क रहने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया है. किसी भी घटना से निबटने को लेकर तैयार रहने की बात कही है. […]

दीपावली. सभी थानों को किया गया सतर्क

एसपी ने असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखने का दिया निर्देश
नवादा सदर : रविवार को मनाये जानेवाले दीपावली को लेकर जिले के सभी थानों को सतर्क रहने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया है. किसी भी घटना से निबटने को लेकर तैयार रहने की बात कही है. प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को तैयार रहने को कहा गया है. शहर की निगरानी को लेकर पुलिसकर्मी पूरी रात पैदल गश्ती करेंगे. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने कहा कि त्योहार को लेकर सभी थानों को सतर्क किया गया है. नक्सलग्रस्त इलाकों में थानेदार सभी सूचनाओं पर नजर रखेंगे. अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी गयी है. उन्होंने सभी थानेदारों को कहा है कि असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखा जाये. किसी भी स्थिति से निबटने को लेकर तैयार रहने को कहा गया है.
एसपी ने कहा कि दीपावली पर शाम छह बजे से रात 10 बजे तक आतिशबाजी करने की अपील की गयी है. उच्च क्षमता वाले पटाखों पर भी रोक लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष यह नजर रखेंगे कि कही कोई पटाखों की गूंज में कोई गलत कार्य को अंजाम ना दें. राह चलते लोगों को तंग करने, वाहनों पर पटाखे फेंकने वालों पर भी नजर रखने को कहा गया है.
दीपावली को लेकर सदर अस्पताल के साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस को तैयार रहने को कहा गया है. सूचना मिलने के साथ ही गंतव्य स्थल पर कुछ करने को कहा गया है. एसपी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को भी सतर्क रहने को कहा गया है. दीपावली के दौरान अगजनी की घटना पर रोक लगाने को लेकर भी लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है.
24 घंटे एंबुलेंस रहेगा तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें