गोड्डा : स्थानीय विद्यापति भवन में ‘मेरा दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहर के बुद्धिजीवियों ने 108 घी के दीये जलाकर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
वहीं चाइना सामानों का बहिष्कार कर मिट्टी के दीये जलाने का संकल्प लिया. विद्यापति सांस्कृतिक बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो जयकांत ठाकुर ने की. मौके पर सचिव रविशंकर झा, सर्वजीत झा, राजेश झा, उदयकांत शुक्ला, माधवचंद्र चौधरी, सुनीलझा, अमित झा, पवन झा, नरेश मोहन झा, दीनानाथ झा, नंदकिशोर झा, अनिरुद्ध मिश्रा, विनय कुमार चौधरी, बुद्धिनाथ झा, मृत्युंजय झा समेत महिलाएं शामिल थी.