पाकुड़िया : भारतीय जनता पार्टी के केंद्र व प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार सरकारी की नीति एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक कार्यक्रम निर्धारित की गयी है. यह जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष देवीधन टुडू ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित की जायेगी.
जिसमें चयन किये गये पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने, चीनी सामग्री का भारत में उपयोग का बहिष्कार करना, 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने, बिरसा मुंडा, डॉ भीमराव अांबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती मनाने, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर, पार्टी को सशक्त बनाने की चर्चा की जायेगी. विवेकानंद तिवारी, सुलेमान किस्कू, हिसाबी राय, भगत, दिलीप सिंह, देवीधन टुडू, रतन साहा को इसको लेकर जिम्मेवारी दी गयी है.
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा