आदित्यपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने शनिवार को एमआइजी काली पूजा पंडाल का उदघाटन संयुक्त रूप से किया. इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि मां की पूजा शक्ति की पूजा है.
उन्होंने मां से जीवन में नवीन ऊर्जा का सूत्रपात करने की प्रार्थना करते हुए सभी लोगों के लिए शुभकामना की. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंहदेव, अशोक षाड़ंगी, विनोद सिंह, गंगा शर्मा, प्रसिद्ध नारायण सिंह, पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल, ब्रजभूषण सिंह, एसडी शर्मा, अजय श्रीवास्तव, भगवान सिंह, जगदीश मंडल, दीपू शुक्ला, पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह समेत कई अतिथि व कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. इस मौके पर अतिथियों के हाथों गरीबों के बीच 1500 कंबल का वितरण भी किया गया.