10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरगोड़ा में युवती को गोली मारने का मामला पुराने जमीन विवाद का नतीजा, डीआइजी के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

रांची: अरगोड़ा मुक्तिधाम के पास छात्रा सीमा को गोली मारने का मामला पुराने जमीन विवाद से जुड़ा है. पुदांग ओपी क्षेत्र लोहराटोली निवासी बोधो साहू (पिता सीमा) के घर में 12 सितंबर को हुई फायरिंग की घटना में डीआइजी आरके धान ने भी कार्रवाई का आदेश दिया था. उन्होंने आदेश 21 सितंबर को जारी किया […]

रांची: अरगोड़ा मुक्तिधाम के पास छात्रा सीमा को गोली मारने का मामला पुराने जमीन विवाद से जुड़ा है. पुदांग ओपी क्षेत्र लोहराटोली निवासी बोधो साहू (पिता सीमा) के घर में 12 सितंबर को हुई फायरिंग की घटना में डीआइजी आरके धान ने भी कार्रवाई का आदेश दिया था. उन्होंने आदेश 21 सितंबर को जारी किया था, लेकिन पुंदाग ओपी में पहुंच कर मामला दब गया.

आदेश में डीआइजी ने लिखा था कि थाना के स्तर से शिकायतकर्ता के आवेदन पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की जा रही है. विशेष कर वर्तमान थाना प्रभारी के द्वारा फायरिंग की घटना को हल्के ढंग से लिया जा रहा है. यह मामला जमीन विवाद के साथ मनोज मुंडा की हत्या से जुड़ा मामला है. इसलिए बदले की कार्रवाई की पूर्ण संभावना है.


थाना प्रभारी द्वारा किये गये प्रयास की समीक्षा से स्पष्ट होता है कि थाना प्रभारी की ओर से इस मामले में किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. डीआइजी के इस आदेश की जानकारी हटिया डीएसपी शिवेंद्र कुमार और तत्कालीन पुदांग ओपी प्रभारी राकेश कुमार के पास भी थी, लेकिन यह आदेश पुदांग ओपी पहुंच कर दब गया था. हटिया डीएसपी शिवेंद्र कुमार ने केस का सुपरविजन कर दिया था, लेकिन उन्होंने मामले में कोई ठोस कार्रवाई पर निर्णय नहीं लिया था. उन्होंने केस में फिर से कुछ बिंदुओं पर जांच का आदेश केस के अनुसंधानक एसपी सिंह को दिया था.

उल्लेखनीय है कि फायरिंग की घटना को लेकर बोधो साहू की बेटी सीमा के बयान पर केस दर्ज हुआ था. केस में आरोप अघो मुंडा, शिव मुंडा और मुन्ना मुंडा पर था, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बीच गुरुवार को सीमा को अरगोड़ा मुक्तिधाम के पास अपराधियों ने गोली मार दी. गोली मारनेवाले की पहचान सीमा ने शिवा मुंडा और मुन्ना मुंडा के रूप में की. जब एसएसपी और सिटी एसपी को मामले की जानकारी मिली, तब दोनों ने पाया कि मामले में सीमा द्वारा पूर्व में कराये गये केस में कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिवा मुंडा और मुन्ना मुंडा ने केस उठाने का पहले सीमा पर दबाव बनाया, विरोध करने पर शिवा ने उसे गोली मार दी. अगर पुदांग ओपी प्रभारी के स्तर से मामले में पूर्व में कार्रवाई की जाती, तब ऐसी घटना नहीं होती. एसएसपी ने लापरवाही की बात सामने आते ही ओपी प्रभारी को गुरुवार को निलंबित कर दिया था.

मैंने केस का सुपरविजन कर दिया था. सुपरविजन रिपोर्ट में केस के अनुसंधानक को कुछ बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया था, लेकिन केस के अनुसंधानक ने जांच कर कोई रिपोर्ट नहीं दी थी. इस वजह से मामले में किसी आरोपी की संलिप्तता पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था और गिरफ्तारी का आदेश जारी नहीं किया गया था. केस में अनुसंधान जारी है.
शिवेंद्र कुमार, डीएसपी हटिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें