पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर
Advertisement
शराब की खेप के साथ 1.07 लाख बरामद
पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर कार से लायी जा रही थी शराब कुचायकोट : यूपी से शराब की खेप लेकर गोपालगंज जा रही लग्जरी कार को कुचायकोट पुलिस ने बरामद किया. कार से 743 बोतल शराब के साथ 1.07 लाख रुपये के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. शराब के तस्कर दरगाह […]
कार से लायी जा रही थी शराब
कुचायकोट : यूपी से शराब की खेप लेकर गोपालगंज जा रही लग्जरी कार को कुचायकोट पुलिस ने बरामद किया. कार से 743 बोतल शराब के साथ 1.07 लाख रुपये के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. शराब के तस्कर दरगाह रोड के रहनेवाले हैं. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहाड़पुर गांव के सामने वाहन जांच कर रहे थे, तभी होंडा कंपनी की लग्जरी कार पहुंची. रुकने का इशारा किया गया, तो वह भागने लगी. पुलिस ने पीछा कर करमैनी मोड़ के समीप पकड़ा. कार में 743 लैला शराब की बोतल बरामद हुई. जांच में 1.07 लाख रुपये मिले. मौके पर दरगाह रोड वार्ड 25 के निवासी खुर्शीद आलम तथा राजेश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
बरामद शराब की खेप.
वृष लग्न में करें लक्ष्मी की पूजा
कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या को मनाये जाने वाले ज्योतिपर्व पर शुभ मुहूर्त में गणेश-लक्ष्मी व कुबेर का पूजन करने से धन, धान्य व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. दीपावली 30 अक्तूबर को मनायी जायेगी. पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 6.31 बजे से 8.27 बजे तक रहेगा. ज्योतिषि पं अमित शास्त्री के अनुसार सनातन धर्म के चार प्रमुख पर्वों में से प्रमुख दीपावली कार्तिक अमावस्या व स्वाति नक्षत्र के योग से क्रियान्वित होती है. इस पर्व पर सनातनधर्मी गणेश- लक्ष्मी व कुबेर पूजन,
तंत्र साधक मंत्र सिद्धि के लिए इस दिन पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन किसी भी कार्य को किया जाये तो वर्ष भर उसमें सफलता मिलती है. महालक्ष्मी का पूजन कर इस दिन रात्रि जागरण का भी विधान है. ब्रम्हापुराण के अनुसार लक्ष्मी जी रात में भ्रमण करती हैं तथा श्रद्धा से पूजन-अर्चना करनेवालों के यहां निवासी करती हैं. व्यापारी वर्ग इस रात शुभ स्थिर लग्न में अपने प्रतिष्ठान की उन्नति के लिए लक्ष्मी जी का विधिवत पूजन करते हैं. लक्ष्मी पूजन के उपरांत घरों व प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्वलित कर श्रीसूक्तम, कनकधारा, लक्ष्मी चालीसा व लक्ष्मी मंत्र इत्यादी का पाठ करना चाहिए.
इस बार अमावस्या तिथि 29 अक्तूबर की रात 7.53 बजे लग गयी थी, जो 30 अक्तूबर को रात 9.45 बजे तक रहेगी. अमावस्या व स्वाति नक्षत्र का संयोग 30 अक्तूबर को सुबह 9.04 बजे से बन रहा है, जो अमावस्या पर्यंत तक रहेगा. इस बार पूजन का शुभ मुहूर्त स्थिर लग्न वृष जो सायंकाल 6.31 बजे से आ रहा है और रात्रि 8.27 बजे तक रहेगा. स्थिर लग्न वृष में गणेश-लक्ष्मी का पूजन करने से एक वर्ष तक सभी कर्मों में स्थिरता बनी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement