गया : जिले से पीएलएफआई के एक कुख्यात नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नक्सली के पास से तीन पिस्टल, 15 कारतूस और चार मोबाइल के साथ दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. उसके पास से सुरक्षा बलों ने बीस हजार नकद रुपये भी बरामद किये हैं. बताया जा रहा है कि डोभी थाना क्षेत्र से वह बीस मार्च को फरार हुआ था.
उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी. पुलिस इसे बड़ी सफलता मानकर चल रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो इसकी गिरफ्तारी से बहुत सारी पूर्व में हुई घटनाओं के बारे में खुलासा हो सकता है. पुलिस नक्सली से पूछताछ करने के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी.