Advertisement
जेल से निकला गणेश, गिरफ्तार
जमशेदपुर : मानगो चेपापुल के पास अपराधी सिंटू सिंह को गोली मारकर फरार रिजवान अहमद खान को पुलिस ने जुगसलाई से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर मानगो गुलाब बाग में फायरिंग के लिए प्रयुक्त पिस्टल (7.65) तथा एक गोली पुलिस ने बरामद कर लिया है. उधर उलीडीह में एक ही दिन मून सिटी […]
जमशेदपुर : मानगो चेपापुल के पास अपराधी सिंटू सिंह को गोली मारकर फरार रिजवान अहमद खान को पुलिस ने जुगसलाई से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर मानगो गुलाब बाग में फायरिंग के लिए प्रयुक्त पिस्टल (7.65) तथा एक गोली पुलिस ने बरामद कर लिया है. उधर उलीडीह में एक ही दिन मून सिटी के पास दीपक सिंह और नन्हें सिंह पर फायरिंग करने के मामले में जेल से गुरुवार को बाहर निकले आरोपी गणेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर फिर जेल भेज दिया. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि गणेश सिंह के कहने पर दीपक और नन्हे पर फायरिंग हुई थी.
मामले में गणेश नामजद अभियुक्त नहीं है, लेकिन साजिशकर्ता में गणेश का नाम शामिल था. उन्होंने बताया कि 18 मार्च को बिष्टुपुर से महिला दोस्त सारा को तामोलिया घर छोड़ने जा रहे अपराधी सिंटू सिंह पर चेपापुल के पास फायरिंग की गयी थी. आजादनगर थाना में सारा के बयान पर रिजवान अहमद खान, अंकित शर्मा और राजा शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इस मौके पर ग्रामीण एसपी एम अर्शी, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, मानगो थाना प्रभारी फूलन नाथ और उलीडीह थाना प्रभारी बिनोद पासवान भी शामिल थे.
अपराधियों की लिस्ट तैयार जल्द शुरू होगी कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि मानगो क्षेत्र में इस वर्ष अपराध का आकंड़ा पिछले पांच वर्षों की तुलना में कम है. पुलिस मानगो क्षेत्र में अपराधी अमरनाथ, गणेश सिंह, राजा शर्मा, सैंकी यादव से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. पुलिस को एक सहयोगियों की लंबी लिस्ट हाथ लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement