Advertisement
डीपीएस की ”कोशिश” से रोशन होगा ”दीपांश”
ताकि हर घर दीप जले, हर घर में हो रोशनी ‘कोशिश’ की महिलाओं ने ‘दीपांश’ के बच्चों के लिए बनाया रंग-बिरंगा कैंडल बोकारो :…ताकि हर घर में दीप जले. हर घर में रोशनी हो. दीवाली सिर्फ पर्व ना होकर जरूरत मंद के चेहरे पर खुशियां देने का काम करे. कुछ ऐसा ही मकसद व डीपीएस […]
ताकि हर घर दीप जले, हर घर में हो रोशनी
‘कोशिश’ की महिलाओं ने ‘दीपांश’ के बच्चों के लिए बनाया रंग-बिरंगा कैंडल
बोकारो :…ताकि हर घर में दीप जले. हर घर में रोशनी हो. दीवाली सिर्फ पर्व ना होकर जरूरत मंद के चेहरे पर खुशियां देने का काम करे. कुछ ऐसा ही मकसद व डीपीएस की ‘कोशिश’ से ‘दीपांश’ रोशन होगा. डीपीएस-बोकारो के सहयोग से दर्जनों गरीब के घर में आशा की रोशनी जलेगी. इसको मूर्त रूप देने में डीपीएस-बोकारो का साथ स्कूल की ओर से संचालित महिलाओं-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने वाली संस्था ‘कोशिश’ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
‘कोशिश’ के बनाये कैंडल से न सिर्फ दीपांश के विद्यार्थी के घर जगमगायेंगे, बल्कि उनकी शिक्षा भी सुदृढ़ होगी. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने शुक्रवार को ‘कोशिश’ के सदस्यों के बनाये कैंडल को दीपांश के बच्चों व ‘कोशिश’ की महिलाओं के बीच बांटा. डॉ हेमलता ने कहा : दीवाली में अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करने की जरूरत है. हर घर में दीपक जले. किसी घर में अंधेरा शेष नहीं बचे. ऐसी कोशिश करने की जरूरत है. डॉ हेमलता ने बच्चों व शिक्षकों को धनतेरस व दीवाली की शुभकामना देते हुए ‘इको फ्रेंडली दीवाली’ मनाने की बात कही. दीपांश के बच्चों ने स्कूल के लिये दीया सजाया. सेल्फ मेड ग्रीटिंग गिफ्ट किया.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाती है ‘कोशिश’ : डीपीएस की ओर से संचालित ‘कोशिश’ संस्थामें एक साथ 50 महिला-युवती ट्रेनिंग करती हैं. संस्था में मोमबत्ती निर्माण, सिलाई, कढ़ाई, जैसे कई कोर्स नि:शुल्क सिखाया जाता है.
संस्था का मकसद गरीब व असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. छह माह का कोर्स पूरा होने के बाद महिलाओं को स्थायी प्रवृत्ति की नौकरी दिलाने की भी कोशिश भी होती है.
‘दीपांश’ में गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा : डीपीएस की ओर से संचालित ‘दीपांश शिक्षा केंद्र’ में क्लास 01 से 07 तक के बच्चे को नि:शुल्क क्वालिटी एजुकेशन दिया जाता है. साथ ही स्कूल ड्रेस व पाठ्य सामग्री भी नि:शुल्क दी जाती है. शिक्षा स्तर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे, इसका खास ख्याल रखा जाता है. दीपांश की कॉ-ओर्डिनेटर सीमा मिश्रा सहित सभी शिक्षिका उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement