बीजिंग : चीन में 4जी सेवाओं का उपयोग करने वालों की संख्या 73.4 करोड तक पहुंच गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूचना एवं संचार विकास विभाग के प्रमुख वेन कु ने बताया कि चीन में 4जी सेवाओं की औद्योगिक श्रृंखला शोध एवं विकास क्षमताओं की मजबूती के चलते एक आकार ले चुकी है.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कल एक रपट में बताया कि चीन में कुल 73.4 करोड 4जी उपयोक्ता हैं और 5जी का वाणिज्यिक परिचालन 2020 में शुरु किया जाएगा.