17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड में आठ दलित टोलाों का विकास

गया : वार्ड नंबर 46 में मनसरवा (मधुश्रवा) नाले का अतिक्रमण कर मकान बना लिये जाने के कारण बरसात में अधिकतर कॉलोनियों में पानी भरा रहता है. इस साल तो यहां के लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ गया था. वार्ड में विभिन्न योजनाओं पर दो करोड़ से अधिक रुपये […]

गया : वार्ड नंबर 46 में मनसरवा (मधुश्रवा) नाले का अतिक्रमण कर मकान बना लिये जाने के कारण बरसात में अधिकतर कॉलोनियों में पानी भरा रहता है. इस साल तो यहां के लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ गया था. वार्ड में विभिन्न योजनाओं पर दो करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये गये हैं.

75 लाख रुपये से विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है. लोगों ने बताया कि वार्ड पार्षद ने मुहल्ले में काम कराये हैं. लेकिन, मनसरवा नाला पर अतिक्रमण कर मकान बना लिये जाने से बरसात का पानी परेशानी का सबब बन जाता है. घर खाली कर मधुसूदन, अशोक विहार, मयूर विहार व पंत नगर कॉलोनी के लोगों को दूसरे जगहों पर आश्रय लेना पड़ता है. प्रशासन की ओर से मनसरवा नाला खाली कराने के लिए मापी करायी गयी है. अतिक्रमण वाले मकान पर लाल निशान लगाये गये हैं.

लोगों ने बताया कि इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया. दलित बस्ती में पेयजल आपूर्ति के लिए मिनी जलापूर्ति केंद्र व आवास योजना का लाभ लोगों को दिया गया है. कुछ जगहों पर लोगों ने और विकास की जरूरत बतायी. गोवर्द्धन विहार में 54 लाख रुपये से रोड व नाली निर्माण के लिए टेंडर किया गया है. इसके साथ ही नयी कॉलोनियों में रोड-नाली निर्माण के लिए मुख्यमंत्री निश्चय योजना में प्रस्ताव दिया गया है.

वार्ड 46 का जाम मनसरवा नाला, जिसके कारण ही कई कॉलोनियां डूब गयी थीं.
आज वार्ड 47 में
सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 47 में प्रभात खबर की टीम 11 से 12 बजे तक रह कर वहां की समस्याओं का स्कैन करेगी.
क्या कहते हैं पार्षद
वार्ड के लोगों ने जिस विश्वास के साथ दो बार पार्षद बनाया, उस पर कायम रहने के लिए हर संभव प्रयास किया. मनसरवा नाले के कारण वार्ड के कई मुहल्लों में जलजमाव हो जाता है. इसके निवारण के लिए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है. वार्ड में आठ दलित टोलाें की तसवीर ही बदल दी गयी है. 427 लोगों को राजीव आवास योजना के तहत लाभ दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 233 लोगों को लाभ देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वार्ड बड़ा है, इसमें कई देहाती इलाकाें को जोड़ा गया है. वार्ड में 80 प्रतिशत रोड व नाली का पक्कीकरण कर दिया गया है. कुछ जगहों पर काम शुरू किया गया है. वार्ड में चार हाइ मास्ट, 30 एलइडी व 50 वेपर लाइट लगाये गये हैं.
संतोष सिंह, पार्षद
वाट्सएप पर भेजी गयी शिकायत
मधुसूदन कॉलोनी निवासी अजय कुमार ने वाट्सएप कर कहा है कि मनसरवा नाले पर अतिक्रमण के कारण इस बार बरसात में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. उस वक्त वार्ड पार्षद ने लोगों की मदद की थी. दोबारा इस तरह की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए प्रशासन को कदम उठाने चाहिए.
अगर आपके वार्ड में भी कोई परेशानी है, तो आप हमें व्हाट्सएप करें. हम आपके फोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे. 9097105583

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें