समस्तीपुर(विभूतिपुर) : थाना क्षेत्र के महिषी गांव में एक नाबालिग के साथ गांव के ही मुखिया ने दुष्कर्म का प्रयास किया. इसको लेकर सोमवार को पंचायत बुलायी गयी थी. पंचायत में आरोपित मुखिया नहीं पहुंचे. इससे आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष का घेराव कर कार्रवाई की मांग की. जानकारी के अनुसार, महिषी गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी तेरह वर्षीया पुत्री के साथ गांव के ही मुखिया अमरेश प्रसाद सिंह ने नौ दिसंबर की रात दुष्कर्म का प्रयास किया. उसकी पुत्री के द्वारा शोर मचाने के बाद आरोपित भाग निकला.
इस घटना की सूचना आस पास के लोगों के साथ साथ पुलिस को भी दी. सोमवार को इस घटना को लेकर ग्राम स्तर पर पंचायत बुलायी गयी थी. पर आरोपित मुखिया पंचायत में नहीं आया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष का घेराव कर कार्रवाई की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद लोग शांत हुए. इधर, आरोपित मुखिया अमरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है.