15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधा दूध अब दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ, उत्पादकों को भी मिलेगी ज्यादा कीमत

फुलवारीशरीफ : सुधा दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. कॉम्फेड के एमडी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि किसानों से दूध खरीदने की दरों में सवा रुपये से ढाई रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. इसके बाद सुधा दूध के आधा किलो के पैकेट पर एक रुपये और एक किलो के […]

फुलवारीशरीफ : सुधा दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. कॉम्फेड के एमडी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि किसानों से दूध खरीदने की दरों में सवा रुपये से ढाई रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. इसके बाद सुधा दूध के आधा किलो के पैकेट पर एक रुपये और एक किलो के पैकेट पर दो रुपये की वृद्धि की गयी है.
उत्पादकों को गाय दूध पर "1.25, भैंस दूध पर "1.75/ लीटर अतिरिक्त मिलेंगे
पटना : बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) द्वारा दुग्ध उत्पादकों से खरीदे जाने वाली गुणवत्ता युक्त दूध की कीमत में बढ़ोतरी के चलते सुधा दूध की कीमत दो रुपये प्रति किलो तक बढ़ी है. कॉम्फेड ने आधिकारिक रूप से विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गाय के दूध के लिए अब किसानों को 1.25 रुपये, जबकि जबकि भैंस के दूध के लिए 1.75 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त राशि मिलेगी. इस तरह, एक दिसंबर से किसानों को गाय दूध के लिए 26.75 रुपये प्रति लीटर जबकि भैंस दूध के लिए प्रति लीटर 34.75 रुपये का भुगतान किया जायेगा. यह वृद्धि दुग्ध उत्पादकों द्वारा दूध की खरीद मूल्य में वृद्धि की लगातार मांग को देख कर उठाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि दूध के दाम की बढ़ोतरी का असर दूध के उत्पादों पर भी पड़ेगा. इनके दामों में पांच से छह फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
31 महीने बाद दूध के मूल्य वृद्धि :
सुधा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी दो साल सात महीने यानी करीब 31 महीने बाद की जा रही है. इससे पहले 17 मई, 2014 को दूध की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी. कॉम्फेड के अधिकारियों ने बताया कि दूध के उत्पादक दरों में वृद्धि व प्रशासनिक खर्चों और डेयरी संयंत्रों के ऑपरेशन खर्चों में बढ़ोतरी के कारण कॉम्फेड के लिए यह आवश्यक हो गया है कि बिहार-झारखंड में बेचे जा रहे सुधा के सभी प्रकार के पैकेट बंद दूध की दरों में दो रुपये प्रति किलो की दर से वृद्धि की जाये.
दूध का प्रकार आधा /1 लीटर (बिहार) आधा लीटर/लीटर (झारखंड)
फुल क्रीम मिल्क 23/45 24/46
स्टैंडर्ड मिल्क 20/39 20/40
काऊ मिल्क 19/37 19/38
टोंड मिल्क 18/35 19/36
डबल टोंड मिल्क 16/32 17/34
टी स्पेशल 18/36 19/38

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें