21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबते सूर्य को कल देंगे अर्घ

आस्था. नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू चार दिनों तक चलनेवाला आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. शनिवार को व्रती उपवास रख कर खरना करेंगे, वहीं रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. गोपालगंज : आस्था के महापर्व सूर्य षष्ठी व्रत सह कार्तिक छठ शुक्रवार से […]

आस्था. नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू

चार दिनों तक चलनेवाला आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. शनिवार को व्रती उपवास रख कर खरना करेंगे, वहीं रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ दिया जायेगा.
गोपालगंज : आस्था के महापर्व सूर्य षष्ठी व्रत सह कार्तिक छठ शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. सभी व्रतियों के घर स्नान-ध्यान कर भोजन बनाया गया. शनिवार को व्रती पूरे दिन उपवास रख कर सायं बेला में खरना करेंगे. हर जगह छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं. शनिवार को व्रती मिट्टी के चूल्हे पर रोटी और रसियाव का प्रसाद बनायेंगे तथा पूजा-अर्चना करने के बाद खरना करेंगे.
80 लाख के नारियल का कारोबार : महम्मदपुर. महम्मदपुर चौक से 80 लाख का नारियल बिकने की उम्मीद जतायी गयी है. यहां चंपारण से भी नारियल खरीदने के लिए व्रती आते हैं. गोला व्यवसायी किशोर ने बताया कि असम, बंगाल, पांडिचेरी से नारियल मंगाया जाता है.
छठ पर्व के गीतों से गूंज रही मुसलिम बस्ती
शुक्रवार को नहाय-खाय के बाद बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी के िलए भीड़ उमड़ पड़ी.
नारियल-सुपली की जम कर हुई बिक्री
शुक्रवार को बांस की बनी सुपली और नारियल की बिक्री परवान पर रही. व्रतियों ने नारियल, सुपली और ढाका-दउरा की खरीदारी की. शहर में 50 से अधिक दुकानें खुली हैं. पर्व को लेकर कोसी और दीया की बिक्री जम कर हुई.
चूड़ी बाजार भी नहीं रहा कम
पूजा सामान के साथ-साथ महिलाओं ने चूड़ी-लहठी की भी खरीदारी की. फुटपाथ और ठेले पर सजी चूड़ी लहठी की दुकानों से लेकर परचून की स्थायी दुकानों तक महिलाओं की भीड़ चूड़ी खरीदने के लिए लगी रही. बाजार में 15 रुपये डिब्बा से लेकर एक हजार रुपये डिब्बा तक की चूड़ी और लहठियां बिकीं. आस्था के रंग में नूतन कपड़े पहनने के लिए श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ कपड़ा दुकानों पर पहुंचती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें