अररिया : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल पक्की गली व नाली योजना का शुभारंभ पटना से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. इस मौके पर नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद अफसाना परवीन, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि पोला झा, पूर्व मुख्य पार्षद स्वीटी दास गुप्ता, नगर पार्ष रितेश राय समेत सभी नगर पार्षदों ने कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने योजना के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों व आमजनों की सहभागिता को सर्वोपरि बताया. कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने पक्की गली व नाली योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक पक्की गली व नली योजना के तहत नप क्षेत्र के सभी घरों को पक्की सड़क व नाली से जोड़ना है. उन्होंने बताया कि वार्डों में आम सभा के माध्यम से पक्की गली व नली योजना का चयन किया गया था, जिसके आधार पर सूची बनाकर नगर विकास विभाग को भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड के एक नंबर योजना का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया गया था. इसके तहत कुल 17 योजना का चयन किया गया. एक करोड़ 31 लाख योजना का प्राक्कलन तैयार कर विभाग के पास भेजा गया था. जिसके निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
सीएम ने रिमोट से किया शुभारंभ
अररिया : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल पक्की गली व नाली योजना का शुभारंभ पटना से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. इस मौके पर नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद अफसाना परवीन, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि पोला झा, पूर्व मुख्य पार्षद स्वीटी दास गुप्ता, नगर पार्ष रितेश राय […]
चयन सूची के द्वितीय नंबर की योजना का प्राक्कलन तैयार करने का काम शुरू : कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पक्की गली नली योजना के लिए एक करोड़ रुपये की राशि भेजी गयी है, जिससे वार्डवार प्राथमिकता के आधार पर चयन की दूसरे नंबर की योजना का प्राक्कलन तैयार किये जाने का काम जारी है. उन्होंने बताया कि नप क्षेत्र में 60 किलोमीटर नाला व 40 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement