20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं पहुंचे स्टीमर संचालक

मुंगेर घाट में जहाज सेवा को लेकर बंदोबस्ती की तीन तिथि निर्धारित की गयी. लेकिन किसी भी तिथि में को जहाज मालिक नहीं आये. ऐसे में नगर निगम को खासा झटका लगा है. रेल सेवा शुरू होने के बाद जहाज मालिकों की रुचि घटी है. वहीं निगम फिर से बंदोबस्ती की तिथि तय कर सकता […]

मुंगेर घाट में जहाज सेवा को लेकर बंदोबस्ती की तीन तिथि निर्धारित की गयी. लेकिन किसी भी तिथि में को जहाज मालिक नहीं आये. ऐसे में नगर निगम को खासा झटका लगा है. रेल सेवा शुरू होने के बाद जहाज मालिकों की रुचि घटी है. वहीं निगम फिर से बंदोबस्ती की तिथि तय कर सकता है.

मुंगेर : मुंगेर राज घाट फेरी सेवा के बंदोबस्ती का मामला उलझता जा रहा है. क्योंकि नगर निगम प्रशासन ने बंदोबस्ती के लिए जो तीन तिथि निर्धारित की थी. वह शुक्रवार को खत्म हो गया. किंतु कोई भी जहाज मालिक व स्टीमर संचालक इस बंदोबस्ती में उपस्थित नहीं हुए. जिससे नगर निगम प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. कारण प्रति वर्ष निगम को लगभग 16 लाख रुपये की आय मुंगेर फेरी सेवा से होती है. किंतु इस बार गंगा रेल पुल चालू हो जाने के कारण जहाज मालिक बंदोबस्ती में रुचि नहीं ले रहे.
अंतिम तिथि को नहीं पहुंचे डाक वक्ता: मुंगेर राज घाट फेरी सेवा की बंदोबस्ती बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर निकाला गया. जिसमें डाक के लिए 20, 25 एवं 28 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गयी. लेकिन शुक्रवार 28 अक्तूबर को इस बंदोबस्ती में एक भी जहाज मालिक नहीं पहुंचे. जिसके कारण 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक के लिए मुंगेर एवं मुंगेर घाट के बीच गंगा नदी में स्टीमर संचालन पर रोक लग सकता है. वर्तमान में बंदोबस्ती की तिथि 31 दिसंबर 2016 तक ही है.
निगम को 16 लाख राजस्व की क्षति : घाट की बंदोबस्ती नहीं होने के कारण निगम को 16 लाख 17 हजार 832 रुपये राजस्व की क्षति हुई है. माना जा रहा है कि मुंगेर रेल सह सड़क पुल पर ट्रेन के बढ़ते परिचालन को देखते हुए जहाज मालिक भी परेशान हैं. यही कारण है कि जहाज मालिकों ने निगम द्वारा निकाली गयी घाट फेरी सेवा में डाक के लिए नहीं पहुंचे. विदित हो कि डाक में भाग लेने के लिए सुरक्षित जमा राशि 16 लाख 17 हजार 832 रुपये निर्धारित है. जबकि जमानत राशि 4 लाख 4 हजार 458 रुपये निर्धारित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें