आरा : शाहपुर प्रखंड के दामोदरपुर बाजार पर बाजार मालिक की शुक्रवार की शाम अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. दो बाइकों पर सवार छह की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सिर में गोली लगते ही बाजार मालिक राजेंद्र राय की मौत हो गयी.
घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने लगे, तो ग्रामीण व बाजार पर खड़े लोग उग्र हो गये और पीछा करना शुरू कर दिया. अन्य अपराधी तो भाग गये, लेकिन एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना शुक्रवार की शाम छह बजे की है. पुलिस ने पकड़े गये अपराधी की जम कर पिटाई की. सूत्रों का कहना है कि पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है तथा वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.