Advertisement
ट्रक ने एक की जान ली, दूसरा गंभीर
दुर्घटना. बाइक सवारों को सामने से मारी टक्क भभुआ सदर : भभुआ-चैनपुर सड़क पर गुरुवार अपराह्न 11.45 बजे बेतरी गांव के समीप एक ट्रक मौत बन कर गुजरा. ट्रक ने एक बाइक सवार दो युवकों को सामने से जबरदस्त धक्का मार दिया. इससे बाइक चला रहे युवक चांद थाना के भरारी गांव के 30 वर्षीय […]
दुर्घटना. बाइक सवारों को सामने से मारी टक्क
भभुआ सदर : भभुआ-चैनपुर सड़क पर गुरुवार अपराह्न 11.45 बजे बेतरी गांव के समीप एक ट्रक मौत बन कर गुजरा. ट्रक ने एक बाइक सवार दो युवकों को सामने से जबरदस्त धक्का मार दिया. इससे बाइक चला रहे युवक चांद थाना के भरारी गांव के 30 वर्षीय संजय सिंह उर्फ मंटू की मौके पर ही मौत हो गयी. पीछे बैठा उसके ही गांव का नरेंद्र कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार युवकों को धक्का मार ट्रक चालक ट्रक सहित तेजी से भागने का प्रयास किया. इस दौरान भी कई लोग ट्रक की चपेट में आने से बचे लेकिन, ट्रक चालक कुछ दूर जा कर केवां गांव के समीप ट्रक को सड़क के किनारे लगा फरार हो गया.
चैनपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर लिया है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बेतरी गांव के लोग जुट गये और घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भेजा. हादसे के बाद लोगों की जुटी भीड़ से कुछ देर के लिए आपाधापी का माहौल कायम हो गया और इस दौरान कुछ देर के लिए भभुआ-चैनपुर सड़क जाम भी हो गया. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी दल बल सहित मौके पर पहुंच गये और शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
हेलमेट लगाये रहने के बावजूद गयी जान : बेतरी गांव के समीप ट्रक की चपेट में आया मंटू का हेलमेट भी खून से सन गया था. ट्रक की गति तेज थी. हेलमेट से भी उसकी जान न बच सकी.
अपने नाम कराने आया था पिता का आर्म्स
बेतरी गांव के समीप सड़क हादसे का शिकार हुआ युवक मंटू अपने पिता गोली सिंह के नाम से लाइसेंसी आर्म्स को अपने नाम कराने के लिए भभुआ आ रहा था. उसके पिता की मौत दो साल पहले हो गयी है. इसी दौरान यह हादसा हो गया. उसके चाचा उदय सिंह का कहना था कि आज ही उसके पिता के नाम से निर्गत आर्म्स जो उसके नाम से निर्गत हो चुका था उसे ही लेने आ रहा था लेकिन, ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement