22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में बाइक सवारों ने की सार्जेंट से मारपीट

उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला क्षेत्र की घटना कोलकाता : शराब पीकर बाइक चलाने का विरोध करने पर युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. मारपीट के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके नाम अमित जैन (39) और रतन दास (53) हैं. ये उत्तर कोलकाता के जतिंद्र मोहन एवेन्यू व नारायण […]

उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला क्षेत्र की घटना
कोलकाता : शराब पीकर बाइक चलाने का विरोध करने पर युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. मारपीट के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके नाम अमित जैन (39) और रतन दास (53) हैं. ये उत्तर कोलकाता के जतिंद्र मोहन एवेन्यू व नारायण चंद दत्ता स्ट्रीट के रहने वाले हैं. यह घटना उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला इलाके में बुधवार देर रात को हुई.
जानकारी के अनुसार, दीपावली के पहले महानगर में शराब पीकर बाइक चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही थी. इस दौरान दो सर्जेंट ने देखा कि दो लोग बाइक पर सवार होकर बिना हेलमेट जा रहे हैं. बाइक सवार को बड़तल्ला क्रॉसिंग के पास रोका गया. सर्जेंट का आरोप है कि बाइक सवार उनसे बदसलूकी करने लगे. उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहनी थी और शराब पी रखी थी. दोनों ने पुलिसवालों के साथ मारपीट भी की.
इसके बाद बड़तल्ला थाना से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को बुलाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली.
दूसरी तरफ हेस्टिंग्स इलाके में प्राइवेट कार के धक्के से भवानीपुर ट्रैफिक गार्ड का कांस्टेबल विश्वजीत घोष जख्मी हुआ है. जख्मी हालत में सबसे पहले उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. वहां से हालत बिगड़ने पर उसे एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती किया गया. पुलिस ने डीएल खान रोड से प्राइवेट कार को जब्त किया है. आरोपी चालक से पूछताछ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें