Advertisement
डेंगू का तथ्य छुपाने में जुटी है सरकार : अधीर
कहा, डेंगू को लेकर श्वेतपत्र जारी करे राज्य सरकार कालीपूजा के बाद मेयर का घेराव कोलकाता. बंगाल में डेंगू महामारी के रूप में फैल रहा है. सैकड़ों लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. वहीं कइयों की मौत हो चुकी है. ऐसे हालात में राज्य सरकार डेंगू के तथ्य को छुपाने में लगी […]
कहा, डेंगू को लेकर श्वेतपत्र जारी करे राज्य सरकार
कालीपूजा के बाद मेयर का घेराव
कोलकाता. बंगाल में डेंगू महामारी के रूप में फैल रहा है. सैकड़ों लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. वहीं कइयों की मौत हो चुकी है. ऐसे हालात में राज्य सरकार डेंगू के तथ्य को छुपाने में लगी हुई है.
महानगर में डेंगू से पीड़ित किसी मरीज के मारे जाने पर उसे अज्ञात बुखार से पीड़ित बताया जा रहा है. सरकार के पास डेंगू से निबटने के लिए सही व्यवस्था नहीं है. यह आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने लगाया. उन्होंने राज्य सरकार से डेंगू को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से कालीपूजा के बाद कोलकाता नगर निगम के निकट धरना प्रदर्शन व मेयर का घेराव किया जायेगा. श्री चौधरी महानगर के वाई चैनल में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन से धर्मतल्ला तक कांग्रेस की एक रैली निकाली गयी. रैली में कांग्रेस के नेता कृष्णा देवनाथ, प्रदेश कांग्रेस सचिव इस्लाम खान, प्रदेश कांग्रेस सचिव ओमप्रकाश जायसवाल समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता व कई नेताओं ने हिस्सा लिया. रैली के धर्मतल्ला के वाई चैनल पर पहुंचने पर सभा का आयोजन किया गया, जहां अधीर ने कहा कि राज्यवासियों को यह जानने का अधिकार है कि राज्य में कितने लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं और कितने लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार इस तथ्य को छुपाने में लगी हुई है. इसलिए उन्होंने डेंगू पर सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है.
अधीर ने कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि निगम व राज्य सरकार के पास डेंगू से निबटने के लिए सही व्यवस्था नहीं है, जहां राज्य सरकार मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू करने व नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था की बात रही है, वहीं सरकारी अस्पतालों को नर्सिंग होम में तब्दील किये जाने की योजना पर सरकार कार्य कर रही है. मेडिकल कॉलेजों के ब्लड बैंकों में सही व्यवस्था नहीं है. अधीर ने ‘आहारे बांग्ला’ के आयोजन पर भी राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 100 दिन रोजगार योजना के तहत कार्य करनेवाले लोगों की मजदूरी को बकाया रख कर सरकार विभिन्न उत्सव मनाने में लगी हुई है.
बड़ाबाजार से निकला जुलूस
अधीर की सभा में शामिल होने के लिए बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में एमजी रोड गांधी मूर्ति से विशाल जुलूस निकाला गया, जो बड़ाबाजार के विभिन्न गलियों से गुजर कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा. इसमें आइएनटीयूसी अध्यक्ष राहुल पांडेय, मो. सरफराज, मो परवेज, भोला यादव, सुभाष सिंह, विकास यादव, श्याम नारायण मिश्रा, नागेश सिंह, दया शंकर मिश्रा, अशोक दुबे, ददन सिंह, जय प्रकाश पांडेय, मो. सदाब, पिंकू तिवारी, अंजनी दूबे, गजेंद्र चौबे, रवींद्र सिंह, पांचू यादव, दीपक शर्मा सहित सैकड़ों समर्थक शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement