मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाने पर गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक युवती दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंची और सीढ़ी पर पहुंचते ही बेहोश हो गयी. वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने युवती को संभाला. फिर चेहरे पर पानी मार उसे होश में लाया. होश में आने के बाद उसने थानाध्यक्ष मिथिलेश झा को बताया कि वह माड़ीपुर इलाके की रहने वाली है. आज सुबह करीब 11 बजे घर से कॉलेज 12वीं का फार्म भरने आयी थी. फार्म भरने के बाद जैसे ही कॉलेज से घर को निकली, कॉलेज गेट पर दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया. गोबरसही चौक स्थित एक मकान में ले गये और तीनों ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचाने पर तीनों युवक उसे कमरे में ही छोड़ कर भाग गये. फिर किसी तरह से जान बचाकर वह थाने पहुंची.
युवती की बात को सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने उसे महिला थाने भेज दिया. साथ ही जिन तीन युवकों पर उसने पर आरोप लगाया था, उनमें से एक को माड़ीपुर से हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया.
इधर महिला थाने पहुंचने के बाद पहले एक घंटे तक युवती अपने बयान पर टिकी रही. लेकिन जब उसके परिजन थाने पहुंचे तो वह अपना बयान बदलने लगी. हर आधे घंटे में वह एक बार बेहोश हो जाती थी. करीब तीन घंटे तक ड्रामा करने के बाद महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने उसे लिखित शिकायत देने को कहा. पहले उसने तीन युवकों पर बाइक पर बैठा कर गोबरसही चौक ले जाकर छेड़खानी करने की बात कही, लेकिन दुष्कर्म के प्रयास से इनकार करने लगी. बाद में जब महिला पुलिस ने उस पर दबिश की तो उसने स्वीकार किया कि उसके कथित प्रेमी ने अपने दोस्ताें को फंसाने के लिए साजिश के तहत यह प्लान बनाया था. उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना नहीं हुई है.
सूत्रों की मानें तो उक्त छात्रा का माड़ीपुर के एक लड़के से पिछले सात माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. उसके प्रेमी के दो दोस्तों से पिछले कुछ दिनों से आपस में विवाद चल रहा है. युवती से पूछताछ के बाद महिला पुलिस उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ
कर रही है.
काजीमोहम्मदपुर थाने में हाइवोल्टेज ड्रामा
काजीमोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर इलाके की हैै युवती
आरबीबीएम कॉलेज गेट से अगवा कर तीन युवकों पर लगा रही थी दुष्कर्म का आरोप
पुलिस ने एक आरोपित को लिया हिरासत में
देर शाम तक महिला थाने में पुलिस छात्रा से कर रही पूछताछ
खुशियां बांटने में हम हैं पीछे
हैप्पीनेस जंकशन खाली-खाली दिखा काउंटर, लोगों ने नहीं रखे बेकार पड़े उपयोगी सामान