मुजफ्फरपुर : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यातायात सलाहकार समिति की ओर से तैयार रूट पर परिचालन गुरुवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद, डीएम धर्मेंद्र सिंह, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, आरटीए सचिव कुमारी पुनीता श्रीवास्तव, नगर डीएसपी आशीष आनंद, मोटर फेडरेशन के उदय शंकर प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया. आयुक्त ने ऑटो चालकों से कहा वह रूटवाइज ऑटो चलाएं.
छठ पूजा के बाद रूट वाइज ऑटो नहीं चलाने, बिना वर्दी व बैच के चलने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई होगी. आयुक्त ने ऑटो संघ के सदस्यों से कहा कि अपने चालकों की जानकारी खुद से वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं. आरटी सचिव को निर्देश दिया कि परमिट जारी करते समय इन सभी बातों की जांच करें.
ऑटो संघ के सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि वह आदेश का पालन करेंगे. संघ अध्यक्ष अकबर अली ने बताया कि अभी छह रूट पर परिचालन शुरू किया गया है, जो उन्होंने प्रशासन को सौंप रखा है. मौके पर डीटीओ आलोक कुमार, एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, महानगर मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ अध्यक्ष अकबर अली परवेज, महासचिव अरसद जमाल मौजूद थे.
दस नवंबर तक सभी रूटों पर शुरू होगा परिचालन. यातायात सलाहकार समिति की ओर से तैयार 12 रूट (अप डाउन) पर दस नवंबर से पूरी तरह ऑटो परिचालन शुरू हो जायेगा. गुरुवार को मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने चार रूटों पर परिचालन शुरू किया, जिसका उद्घाटन कमिश्नरी में अधिकारियों द्वारा किया गया. उक्त जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलू ने प्रशासन से मांग की कि जहां पूर्व से पड़ाव आवंटित है, उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. स्टॉप प्वाइंट पर बोर्ड लगे.
मौके पर पप्पु झा, संजय राय, मंगल कुरैशी, मो वकील, मो शमशाद आदि मौजूद थे.
नगर निगम द्वारा तैयार ऑटो रूट
– भगवानपुर चौक से माड़ीपुर, चक्कर चौक, लेनिन चौक, छाता चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा चौक, जुब्बा सहनी पार्क, पानी टंकी चौक, हाथी चौक, पक्की सराय चौक, बनारस बैंक चौक / जेल पड़ाव चौक तक (अप डाउन).
– भगवानपुर चौक से माड़ीपुर चौक, ओवर ब्रिज, जूरन छपरा, डीएम आवास, मालगोदाम चौक होते हुए स्टेशन ऑटो पड़ाव (उत्तरी भाग) तक / कंपनीबाग पड़ाव तक (अप डाउन).
– बैरिया ऑटो पड़ाव से लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा थाना, महेश बाबू चौक, डीएम आवास, कंपनीबाग ऑटो पड़ाव, सदर अस्पताल होते हुए स्टेशन रोड ऑटो स्टैंड (उत्तरी भाग) तक (अप डाउन).
– जीरोमाइल ऑटो पड़ाव से अखाड़ाघाट पुल, सिकंदरपुर मोड़, राणी सती मंदिर, करबला, कंपनीबाग ऑटो तक या रेडक्रॉस, मालगोदाम चौक होते हुए स्टेशन ऑटो पड़ाव (उत्तरी भाग) तक (अप डाउन).
– रामदयालु नगर रेलवे गुमटी से अघोरिया बाजार, मिठनपुरा चौक, एमडीडीएम कॉलेज, जुब्बा सहनी पार्क, हाथी
चौक, पक्की सराय, जेल चौक ऑटो स्टैंड तक (अप डाउन).
– रामदयालु नगर रेलवे गुमटी से अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, छाता चौक, लेनिन चौक, चक्कर चौक होते हुए रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड (दक्षिणी भाग) तक (अप डाउन).
– आयुक्त कार्यालय के सामने स्टैंड से रेडक्रॉस, डाकबंगला रोड, इमली-चट्टी, महेश बाबू चौक, ब्रह्मपुरा थाना होते हुए संजय सिनेमा / बैरिया पड़ाव तक (अप डाउन).
– रामदयालु नगर रेलवे गुमटी से एनएच 28, खबरा शिव मंदिर, गोबरसही, सर्किट हाउस, पावर हाउस चौक, माड़ीपुर, ओवरब्रिज, जूरन छपरा, आयुक्त कार्यालय, सदर अस्पताल रोड होते हुए स्टेशन ऑटो स्टैंड (उत्तरी भाग) तक(अप डाउन).
– रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड (उत्तरी भाग) से मालगोदाम चौक, इमली-चट्टी, माड़ीपुर ओवरब्रिज , माड़ीपुर, चक्कर चौक, लेनिन चौक, छाता चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार चौक होते हुए रामदयालु नगर रेलवे गुमटी तक (अप डाउन).
– बैरिया बस पड़ाव से दादर पुल होते हुए जीरोमाइल तक व बैरिया से चांदनी चौक होते हुए भगवानपुर चौक तक (अप व डाउन).
– जीरोमाइल चौक से अखाड़ाघाट पुल, पूरब बांध होकर चंदवारा, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, जेल चौक तक (अप व डाउन).