निगम ने चलाया अभियान
Advertisement
चास में फुटपाथ का अतिक्रमण करने वालों से वसूला जुर्माना
निगम ने चलाया अभियान चास : चास नगर निगम ने गुरुवार को चास पुलिस के सहयोग से चेक पोस्ट से महावीर चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान स्थायी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ का अतिक्रमण करने वाले 20 से अधिक दुकानदारों से 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देश पर […]
चास : चास नगर निगम ने गुरुवार को चास पुलिस के सहयोग से चेक पोस्ट से महावीर चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान
स्थायी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ का अतिक्रमण करने वाले 20 से अधिक दुकानदारों से 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देश पर नगर प्रबंधक सबीर आलम के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि चास के अधिकतर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ का अतिक्रमण कर लिया गया है. इन सभी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. फुटपाथ खाली नहीं करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना किया जायेगा. मौके पर नगर प्रबंधक हिमांशु मिश्रा, मनीष हाजरा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement