10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी सामान के बहिष्कार की अपील

मेदिनीनगर : चीन की भारत विरोधी नीति के खिलाफ लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गुरुवार को कचहरी परिसर में सभा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल संजय कुमार सिंह ने लोगों से चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करने की अपील की. […]

मेदिनीनगर : चीन की भारत विरोधी नीति के खिलाफ लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गुरुवार को कचहरी परिसर में सभा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल संजय कुमार सिंह ने लोगों से चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करने की अपील की.
कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ मिल कर भारत विरोधी गतिविधि संचालित कर रही है. इसका नुकसान भारत को उठाना पड़ रहा है. चीन को शिकस्त देने के लिए देशवासियों को एकजुट होने की जरूरत है. चीन की अर्थव्यवस्था भारत पर ही टिकी हुई है. चीन अपने सामान की बिक्री भारत में करता है. इससे जो लाभ मिलता है, उसका प्रयोग भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मदद करने में करता है. इसलिए चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने का एकमात्र उपाय वहां की बनी वस्तुओं का बहिष्कार ही है.
श्री सिंह ने इस सभा के माध्यम से लोगों से आग्रह किया राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए चीन के बने सामान का उपयोग नहीं करें. देश में कई ऐसी ब्रांडेड कंपनियां है, जिसका सामान उच्च क्वालिटी का है. यदि अपने देश में बने सामान का उपयोग करेंगे, तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने इस बार दीपावली में देश के शहीद सैनिकों के नाम दीप जलाने की अपील की है. सभा में पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश की रक्षा करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. यह नहीं भुलना चाहिए कि सीमा पर जो जवान तैनात है, वे इसी देश के नागरिक है. उन सैनिकों की देश भक्ति व भावना का ख्याल रखने की जरूरत है. चीन की सह पर पाकिस्तान भारत की सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. इतना ही नहीं भारत के विकास में चीन अपनी टांग अड़ा रहा है.
ऐसी स्थिति में सभी देशवासियों को गंभीर हो कर सोचने की जरूरत है. यदि देशवासी चीन निर्मित वस्तुओं को बहिष्कार करते हैं, तो चीन की अर्थव्यवस्था चरमरायेगी तथा अपने देश की बनी सामान को उपयोग करने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. बदलते परिवेश में चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करना भारत को सशक्त बनाना आवश्यक है.
कार्यक्रम का संचालन परिषद के पलामू प्रमंडलीय सचिव बृजेश कुमार शुक्ला ने किया. कार्यक्रम में सुशील कुमार मंगलम, दयाशंकर शर्मा, श्री राम सिंह, कामख्या सिंह, हरिहर तिवारी, रामप्रताप , दिनेश गुप्ता, गयानंद पांडेय, पुष्पम देवी, चंद्रदेव महतो, गिरजा राम, रमेश सिन्हा अन्य ने लोगों से चीन की बनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें