कटोरिया : प्रखंड के कठौन गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को शिविर आयोजित कर लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत बॉड का वितरण किया गया. मुखिया फूलो देवी के हाथों कुल 49 लाभुकों को यूटीआइ का म्युचअल बॉड व यूको बैंक के कुबेर योजना जमा स्कीम का बॉड प्रदान किया गया.
ज्ञात हो कि बेटी बचाओ योजना के तहत बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र के गरीब परिवार के घर जन्मी बेटियों का मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत फार्म भरा जाता है. मौके पर उपमुखिया मनोज चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बासुदेव पंडित, महिला पर्यवेक्षिका संयुक्ता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका अराधना देवी आदि मौजूद थे.