राजगीर रेलवे स्टेशन के पास खेत में पलटी माल वाहन बोगी.
Advertisement
मालगाड़ी की तीन बोगियां हुईं बेपटरी घटना . सेटिंग के दौरान हुआ हादसा
राजगीर रेलवे स्टेशन के पास खेत में पलटी माल वाहन बोगी. राजगीर : गुरुवार को राजगीर रेलवे स्टेशन के पास लिंक लाइन से मेन लाइन में सेंटिंग करने के दौरान तीन माल वाहन बोगी पटरी से बिना इंजन के ही पटरी से सकरते हुए एक किलोमीटर दूर तक चली गयी और आगे बने बफर से […]
राजगीर : गुरुवार को राजगीर रेलवे स्टेशन के पास लिंक लाइन से मेन लाइन में सेंटिंग करने के दौरान तीन माल वाहन बोगी पटरी से बिना इंजन के ही पटरी से सकरते हुए एक किलोमीटर दूर तक चली गयी और आगे बने बफर से जा टकरायी. यह इतनी जोरदार टकरायी की रेलवे का बना बफर टूट कर बिखर गया. वहीं रोल कर रहे रेल की एक बोगी पटरी से उतर कर नीचे खेत में आ गया. सूचना पाकर रेल महकमा सकते में आ गया है और दानापुर से एक्सीडेंड रिलिफ रेल मंगाकर बेपटरी हुए बोगी को उठाने का प्रयास किया गया.
परंतु खेत में पानी व लाइन के बगल में झाड़ी होने के कारण उसे उठाया नहीं जा सका. रेल यातायात निरीक्षक मंतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बोगी को उठाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इस घटना को लेकर चार इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा रिपोर्ट बनाकर डीआरएम को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस बोगी में रेलवे विद्युतीकरण के लिए पोल लदा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement