कार्यक्रम में मौजूद अिधकारी.
Advertisement
प्रदर्शनी में 38 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में मौजूद अिधकारी. सुपौल : स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के 38 विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अमर भूषण, डीपीओ एसएसए गिरीश कुमार, पीओ शिव दयाल प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद […]
सुपौल : स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के 38 विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अमर भूषण, डीपीओ एसएसए गिरीश कुमार, पीओ शिव दयाल प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद भगत उर्फ राजू, शिव शंकर मिस्त्री, शिक्षक संघ के पूर्व सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्राचार्य डॉ उमेश कुमार व जवाहर झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर आयोजनकर्ता द्वारा सभागार में बेहतर इंतजामात कराया गया था.
साथ ही प्रदर्शन की उत्कृष्टता की पहचान को लेकर चार सदस्यीय निर्णायक मंडली का भी गठन किया गया था. जहां निर्णायक मंडली द्वारा प्रतिभागियों के हरेक प्रदर्शनी पर गंभीरतापूर्वक अवलोकन किया जा रहा था.
प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर : प्रदर्शनी में 38 विद्यालयों के दो दो प्रतिभागियों ने आयोजन स्थल पर अपना – अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन सजाया था. जहां प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोगों ने उपयोग में लाये जाने वाले पोल्युटेड वाटर, सौर ऊर्जा, मिश्रित कृषि, भूकंपरोधी, जल संचय, कचड़ा प्रबंधन, फायर अलार्म सहित अन्य प्रदर्शनी का जमकर सराहना किया.
वहीं प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर था. मालूम हो कि पूर्व में ही इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत डायरेक्ट वेनिफिट ट्रांसफर प्लेटफार्म के तहत विज्ञान व तकनीकी विभाग भारत सरकार द्वारा चयनित लाभान्वित छात्रों को बैंक खाता के माध्यम से पांच – पांच हजार की राशि हस्तांतरित कर दिया था.
निर्णायक मंडली कर रहे थे सतत अवलोकन
प्रदर्शनी में अव्वल प्रदर्शन के चयन को लेकर विभाग द्वारा निर्णायक मंडली की तैनाती की गयी थी. निर्णायक मंडल में एसएनएस महाविद्यालय के व्याख्याता नीलम कुमारी, अरुण कुमार सिंह सहित सेवानिवृत शिक्षक सत्य नारायण चौधरी व शिक्षक पंकज कुमार चौधरी को शामिल किया गया था. डीपीओ अमर भूषण ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने अपनी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. जहां निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement