10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावकोठी में 2472 बोतल विदेशी शराब बरामद

नावकोठी : नावकोठी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार एसपी रंजीत कुमार को सूचना मिली थी कि दीपावली में खपाने के लिए माफिया शराब की बड़ी खेप लाये हैं. इस पर एसपी ने नावकोठी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का […]

नावकोठी : नावकोठी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार एसपी रंजीत कुमार को सूचना मिली थी कि दीपावली में खपाने के लिए माफिया शराब की बड़ी खेप लाये हैं. इस पर एसपी ने नावकोठी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. टीम ने महेशवाड़ा से जयमंगला गढ़ जानेवाली ईंट सोलिंग के किनारे से लावारिस अवस्था में विदेश शराब की 2472 बोतल बरामद की. कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस छापेमारी की भनक

नावकोठी में 2472 बोतल…
लगते ही माफिया शराब छोड़ कर फरार हो गये. बरामद विदेशी शराब में 38 कार्टन रायल स्टैग व 52 इंपेरियल ब्लू के हैं. इसमें 480 कोड तथा 408 बोतल हाफ के अलावा 1584 बोतल निब्स शामिल हैं. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बखरी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जब्त की गयी विदेशी शराब की कीमत पांच लाख से अधिक है. शराब को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अनूप कुमार को सुपुर्द कर दिया गया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ सहायक अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार राय, सुबोध प्रसाद आदि शामिल थे.
छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया फरार
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें