18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”भाजपा वंश, जाति व मजहब की पार्टी नहीं”

हिसुआ : भाजपा वंश, जाति, परिवार व मजहब की पार्टी नहीं है, बल्कि यह एक अधिष्ठान है. हमारे सिद्धांत की अभिव्यक्ति भारत माता की जय के उद्घोष से होता है. हम भारत ( भूमि), माता (संस्कृति) व जय (जनआकांक्षा) को व्यक्त करते हैं. भू-जन, संस्कृति के संघात से ही राष्ट्र बनते हैं. इसी लिए देशभक्ति […]

हिसुआ : भाजपा वंश, जाति, परिवार व मजहब की पार्टी नहीं है, बल्कि यह एक अधिष्ठान है. हमारे सिद्धांत की अभिव्यक्ति भारत माता की जय के उद्घोष से होता है. हम भारत ( भूमि), माता (संस्कृति) व जय (जनआकांक्षा) को व्यक्त करते हैं. भू-जन, संस्कृति के संघात से ही राष्ट्र बनते हैं. इसी लिए देशभक्ति हमारे काम का आधार है. यह बातें भाजपा संगठन प्रभारी नागेंद्र ने गुरुवार को इंटर विद्यालय हिसुआ में भाजपा के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के शुरुआत के मौके पर कहीं.

उन्होंने भाजपा को राष्ट्रवाद की पार्टी बताया. उन्होंने जदयू, राजद, समाजवादी, कांग्रेस आदि पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू व्यक्तिवाद की पार्टी है, तो राजद, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी को परिवारवाद की पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि राजद में कोई बड़ा व प्रतिभावान कार्यकर्ता हो भी जाये तो उसे बड़ा पद नहीं मिलेगा. विधायक अनिल सिंह ने भाजपा को देश की सबसे बेहतर पार्टी व कार्यकर्ताओं की पार्टी बताते हुए इसे बूथ स्तर पर मजबूत करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि शिविर में तीनों प्रखंड हिसुआ, नरहट व अकबरपुर के कार्यकर्ता भारी संख्या में जुटे हैं, यह हमारी पार्टी की मजबूती को दर्शाता है. कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी शक्ति हैं और उस शक्ति को हम यहां पर देख रहे हैं. सभी में ऊर्जा, उत्साह व उमंग दिख रहा है. शिविर की शुरुआत परिसर में राष्ट्र का तिरंगा फहरा कर हुआ, इसके बाद दीप जला व पार्टी के संस्थापकों की तसवीर पर माल्यार्पण का कार्यक्रम हुआ.

सामूहिक रूप से वंदे मातरम् व पार्टी गीत गाया गया, इसके बाद पहले सत्र की शुरुआत हुई. इस सत्र में पार्टी के वैचारिक व सैद्धांतिक बातों की जानकारी दी गयी. अन्य वक्ताओं में प्रदेश के कृष्णनंदन पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद, जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू, सतीश कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया.
मौके पर पूर्व प्रमुख रंजन कुमार शाही, जिला पार्षद वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रवक्ता पवन कुमार गुप्ता, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, नरहट के पूर्व अध्यक्ष संजय उर्फ मांगो सिंह, संजय कुमार मुन्ना, हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष मदन सिंह, नगर अध्यक्ष अशोक चौधरी, नरहट अध्यक्ष संतोष कुमार, अकबरपुर अध्यक्ष रामस्नेही, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह, चंदू मियां आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें