11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर तनाव : पाकिस्तान का एक जवान ढेर, भारत का एक जवान शहीद

जम्मू : पाकिस्‍तान की ओर से सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन हो रहा है. भारतीय सेना की ओर से की गयी सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान ने 40 से अधिक बार सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. आज शाम से ही जम्‍मू-कश्‍मीर के के जी सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से भारी गोलीबारी हो रही […]

जम्मू : पाकिस्‍तान की ओर से सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन हो रहा है. भारतीय सेना की ओर से की गयी सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान ने 40 से अधिक बार सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. आज शाम से ही जम्‍मू-कश्‍मीर के के जी सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से भारी गोलीबारी हो रही है, जो अब भी जारी है. हालांकि इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने इस गोलीबारी का जमकर जवाब दिया है.

गोलीबारी के मद्देजनर सीमा के आस-पास के इलाकों को खाली करा दिया गया है. सीमा से सटे गावों के लोग सुरक्षित स्‍थानों में पलायन करने लगे हैं. इधर पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर की घटना को लगातार अंजाम दिये जाने के बाद भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात और पाकिस्‍तान को मुंह तोड़ जवाब देने का आदेश दिया.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य टकराव बढ़ने के बीच बीएसएफ ने कहा कि उसने पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक बल के एक जवान को मार गिराया और एक को घायल कर दिया जबकि पाकिस्तान की गोलाबारी में जम्मू क्षेत्र में उसका एक जवान शहीद हो गया और नौ नागरिक घायल हुए.

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने भारतीय चौकियों और बस्तियों पर गोलाबारी के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब कठुआ, हीरनगर सेक्टरों, आर एस पुरा और अरनिया सेक्टरों (जम्मू) को निशाना बनाया. इसके साथ ही भारतीय अग्रिम चौकियों और गांवों, एलओसी के करीब बालकोट और मानकोट सेक्टरों (पुंछ) और सुंदरबनी सेक्टर(राजौरी) पर भी गोलीबारी की गयी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने 30 से ज्यादा सीमा अग्रिम चौकियों और जम्मू, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में 35 रिहाइशी बस्तियों को निशाना बनाया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया, ‘‘साढे बारह बजे और सवा एक बजे बीएसएफ जवानों ने अरनिया और आरएस पुरा सेक्टरों से जवाबी गोलीबारी में एक पाकिस्तानी रेंजर को मार गिराया और एक अन्य को गंभीर रुप से घायल कर दिया.” अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स गोलीबारी के बीच वाहन में गंभीर रुप से घायल एक साथी को मौके से निकालने में कामयाब रहे.

अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने बहुत भारी गोलीबारी की जिसका करारा जवाब दिया जा रहा है.” इससे पहले, जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन कर 15 से अधिक सीमा चौकियों और 29 बस्तियों पर मोर्टार बमों और अत्याधुनिक हथियारों से की गयी भारी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और नौ अन्य लोग घायल हो गये.

बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएसएफ का एक जवान उस समय घायल हो गया जब रात के समय जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में उन्हें एक गोली लग गई. उनकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.” एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जम्मू जिले के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकियों और बस्तियों पर रात भर भारी गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गये, यह गुरुवार सुबह तक जारी था.”

उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह हुई गोलीबारी में आर एस पुरा की खोपरा बस्ती पट्टी में छह नागरिक घायल हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने गुरुवार शाम में कठुआ, हीरानगर सेक्टरों में गोलाबारी की और मोर्टार दागे जिसका करारा जवाब दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें