पटना : पटना के गांधी मैदानविस्फोट के बाद तत्कालीन पीएम पद के उम्मीदवार व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किये वादे के अब तक पूरा नहीं होने पर पर जदयू ने बुधवार को वादा हवन किया. हड़ताली मोड़ स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में आयोजित हवन में ऊं सदबुद्धि देवाय नम: स्वाहा के मंत्रोचार के साथ हवन किया गया. 27 अक्तूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में हुए आतंकी हमले में भाजपा के छह राजनीतिक शुभचिंतकों की दुखद मौत हो हुई थी. हादसे के बाद तत्कालीन भाजपा संसदीय दल के नेता व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ित परिवारों की परवरिश करने, सरकारी नौकरी देने और हमेशा साथ निभाने का वादा किया था, जो तीन साल होने के बाद भी पूरा नहीं हो सका.
जानकारी के मुताबिक हवन के माध्यम से जदयू के नेताओं ने जगत जननी माता से प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री को सच बोलने का वर देंं, ताकि वह देश की जनता से झूठा वादा करना बंद करें. इसके साथ ही माता से कामना की गयी कि नरेंद्र मोदी को माता इतनी शक्ति दे, ताकि जो वादा उन्होंने गांधी मैदान हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों से किया था, उसे पूरा कर सके. साथ ही देश की जनता से किये गये तमाम वादों को भी वह निभा सकें.