मेलबर्न : भारतीय खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अडाणी ने आस्ट्रेलिया की 21.7 अरब डाॅलर की कारमाइकल कोयला खान परियोजना का निर्माण 2017 में शुरू करने की योजना बनायी है. पर्यावरणीय मंजूरियाें को लेकर कानूनी अड़चनों की वजह से कंपनी की इस परियोजना में पहले ही बरसों की देरी हो चुकी है.
अडाणी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कंपनी इस दिशा में आगे बढ़ रही है. अभी तक वह परियोजनामें 3.3 अरब डाॅलर का निवेश कर चुकी है. हमारा 2017 की तीसरी तिमाही में निर्माणशुरू करने का प्रस्ताव है.’ हालांकि, इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि क्वींसलैंड सरकार के प्रस्तावित जल कानून को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. प्रवक्ता ने कहा कि अडाणी ने पहले ही मौजूदा कानूनों का अनुपालन कर लिया है.
अडाणी द्वारा आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंडमें दुनिया की सबसेबड़ी कोयला खान परियोजना में समय-समय पर अड़चन आती रही है. यह परियोजना करीब छह साल पहले शुरू की गयी थी. एक संघीय अदालत ने पिछले साल अगस्त में पर्यावरणीय चिंताओं की वजह से मूल मंजूरी को रद्द कर दिया था. पिछले साल अक्तूबरमें परियोजना को उस समय नया जीवन मिला जबकि आस्ट्रेलिया सरकार ने इसे पुन: मंजूरी दे दी. इससे पहले इसी महीने क्वींसलैंड सरकार ने परियोजना को आगे बढाने के लिए विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इसे विशेष ‘निश्चित परियोजना का दर्जा’ दे दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.