इस वीडियो का कीवर्ड है ‘काम बोलता है.’ इस वीडियो में अखिलेश के कार्यों की चर्चा की गयी है. उनके पांच साल के कार्यकाल को बखूबी वीडियो में दर्शाया गया है. हालांकि वीडियो में मुलायम सिंह यादव तो नजर आते हैं, लेकिन प्रमुखता से नहीं. वहीं अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव इस वीडियो से गायब हैं.
Advertisement
#काम बोलता है, के साथ जारी हुआ अखिलेश के चुनावी कैंपेन का पहला वीडियो
लखनऊ : सपा परिवार में जारी जंग के बीच कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह घोषणा कर दी कि वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर हैं. चुनाव प्रचार की तैयारियों के मद्देनजर कल अखिलेश यादव के फेसबुक पेज पर उनके प्रचार अभियान का पहला वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो का कीवर्ड है […]
लखनऊ : सपा परिवार में जारी जंग के बीच कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह घोषणा कर दी कि वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर हैं. चुनाव प्रचार की तैयारियों के मद्देनजर कल अखिलेश यादव के फेसबुक पेज पर उनके प्रचार अभियान का पहला वीडियो जारी किया गया है.
इस वीडियो का कीवर्ड है ‘काम बोलता है.’ इस वीडियो में अखिलेश के कार्यों की चर्चा की गयी है. उनके पांच साल के कार्यकाल को बखूबी वीडियो में दर्शाया गया है. हालांकि वीडियो में मुलायम सिंह यादव तो नजर आते हैं, लेकिन प्रमुखता से नहीं. वहीं अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव इस वीडियो से गायब हैं.
अखिलेश ने कल अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे प्रचार के लिए तीन नवंबर से आयोजित रथयात्रा की तैयारियों में जुट जायें. साथ ही पार्टी के रजत जयंती समारोह की तैयारी भी की जाये. पांच नवंबर को पार्टी का रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है.
अखिलेश के फेसबुक पेज ‘कहो दिल से, अखिलेश फिर से’ में उनके समर्थन में पोस्ट डाले जा रहे हैं. उन्हें एक आज्ञाकारी पुत्र और कर्तव्यनिष्ठ मुख्यमंत्री बताया गया है. इस फेसबुक पेज को मैनेज करने की कमान खुद डिंपल यादव ने उठायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement