Advertisement
दूसरे दलों के नेता नीतीश में देख रहे राष्ट्रीय विकल्प : वशिष्ठ
राजनीति. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बोले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा, ओमप्रकाश चौटाला, शरद पवार, अजीत सिंह, बाबूलाल मरांडी अपने यहां नीतीश कुमार को बुला रहे हैं. पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देश में संभावनाएं तलाशी जा रही है. देश में […]
राजनीति. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बोले
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा, ओमप्रकाश चौटाला, शरद पवार, अजीत सिंह, बाबूलाल मरांडी अपने यहां नीतीश कुमार को बुला रहे हैं.
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देश में संभावनाएं तलाशी जा रही है. देश में दूसरे दलों के बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में बेहतर विकल्प देख रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी. देवगौड़ा, ओमप्रकाश चौटाला, शरद पवार, अजीत सिंह, बाबू लाल मरांडी अपने यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुला रहे हैं. ममता बनर्जी भी चाहती हैं कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय विकल्प बनें
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने भी देश भर में घूमने की बात कही है. इस पर कई तरह की चर्चा होती है और समय का इंतजार करना चाहिए, सारे दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और राष्ट्रीय हित में निर्णय लेंगे. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देश में आज भावनात्मक नारों पर लोगों को बरगलाया जा रहा है. जो वादे किये गये थे उसे पूरा नहीं किया गया और तरह-तरह की बातें की जा रही है. इसे रोकना होगा. इसके लिए देश के जिम्मेवार नेतागण हैं वे पहल करेंगे. भाजपा के साथ जदयू के गंठबंधन की खबर को जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने सिरे से खारिज कर दिया है.
उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि कहीं एेसी कोई बात नहीं है.
रियूमर फैलाने वालों ने ऐसी हरकत की है. जदयू का इमेज खराब करने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाया गया है. जो लोग किसी के एजेंट बन कर काम कर रहे हैं उन्हीं का यह सब किया धरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महागंठबंधन मजबूत है. कुछ लोगों को बयान का अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बीच लगातार संपर्क कायम है.
जहां गृह कलह है, वहां नहीं करना चाहिए आग में घी का काम
समाजवादी पार्टी के विवाद पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां गृह कलह है वहां आग में घी का काम नहीं करना चाहिए. यूपी विवाद का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा. जहां भी समाजवादी शक्तियां हैं चाहे हमसे समझौता हो या नहीं, उनके अंदर कोई झगड़ा या विवाद ना हो तो देश के लिए अच्छा है.
कुछ घटनाओं के कारण अलग राय होती है, लेकिन हम चाहते हैं कि सभी में सुलह हो जाये. उन्होंने कहा कि समाजवादी शक्तियों को देर सबेर एक मंच पर लाने का प्रयास होना चाहिए. देश में नीतीश कुमार ने इसकी शुरुआत पहले भी की थी, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. फिर से ऐसी शक्तियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
नेशनल पीपुल्स पार्टी का जदयू में विलय
नेशनल पीपुल्स पार्टी की बिहार इकाई का बुधवार को जदयू में विलय हो गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू के पूर्व नेता संजय वर्मा के नेतृत्व में नेता व कार्यकर्ता जदयू में शामिल हुए. जदयू के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी.
लालू से मिले कांग्रेस नेता दिग्विजय
पटना : कांग्रेस के नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी और नीतीश कुमार दोनों पोटेंशियल नेता हैं. एक दिन के पटना दौरे पर आये सिंह ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर सीधे जवाब देने की बजाये कहा कि दोनों नेताओं में पोटेंशियल है.
बुधवार की सुबह पटना पहुंचे दिग्विजय सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने बंद कमरे में बातचीत की. इसके बाद सिंह हाजीपुर के लिए रवाना हो गये. हाजीपुर में अदालत में पेश होने के बाद देर शाम पटना में पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस फिलहाल अकेले बल पर लड़ने की तैयारी कर रही है.
गैर सांप्रदायिक सोच वाले दलों से गंठबंधन हो या न हो, इसका फैसला तो पार्टी की चुनाव समिति करेगी, हालांकि कांग्रेस ने इसको ले कर अपने दरवाजे बंद नहीं किये हैं. राहुल गांधी लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं, वहां कांग्रेस का प्रभाव जबरदस्त रूप से बढ़ा है.
कांग्रेस महासचिव ने राहुल गांधी या नीतीश कुमार के पीएम प्रोजेक्ट किये जाने के सवाल पर गोल-मटोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं. वे पीएम बनेंगे या नहीं, इसका फैसला तो पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश दोनों को कांग्रेस का आगे भी साथ मिलता रहेगा. बिहार सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है. सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से युद्ध करने के बाद चुनाव मैदान में कूदने की योजना बना रहे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पाक मामले में दोहरी नीति पर चल रहे हैं. पठानकोट घटना की जांच के लिए पाकिस्तान की एजेंसी को जांच की छूट दे दी. आखिर क्या जरूरत थी पाक की एजेेंसी से जांच कराने की? फिर मुंबई घटना की पाक से जांच कराने को मना कर दिया. कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है. इस नाम पर कांग्रेस राजनीति नहीं करती, जबकि भाजपा निरंतर इसको लेकर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र के एक मंत्री कह रहें कि सेना को सर्जिकल स्ट्राइक की प्रेरणा आरएसएस से मिली. ब्रिक्स सम्मेलन में भी पीएम सही तरीके से अपनी बात रखने में कामयाब नहीं हुए.
सिंह ने कहा कि तीन तलाक मुद्दे पर कहा कि भारतीय संविधान में सबको अपने धर्म का पालन करने का अधिकार मिला है. तीन तलाक के मुद्दे को अल्पसंख्यकों के विवेक पर छोड़ दिया जाना चाहिए. काॅमन सिविल पर सभी दलों से चर्चा होनी चाहिए. बाबा रामदेव के पतंजलि जमीन मामले पर उन्होंने कहा कि जिस शर्त पर उन्हें जमीन लीज पर दी गयी थी, यदि उसका पालन नहीं हो रहा, तो लीज रद्द होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement