10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में युवक का बैग उड़ाया

चंडीगढ़ से कमा कर घर लौट रहा था गोड्डा का गोविंद वाहन सवार तीन लड़कों ने दिया घटना को अंजाम जसीडीह स्टेशन से बाहर निकलते ही कार में दिया लिफ्ट बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप चेकिंग की बात कह बैग रख लिया गोविंद को गाड़ी से उतार कर फरार हो गया तीनों आरोपित बैग में रखा […]

चंडीगढ़ से कमा कर घर लौट रहा था गोड्डा का गोविंद

वाहन सवार तीन लड़कों ने दिया घटना को अंजाम
जसीडीह स्टेशन से बाहर निकलते ही कार में दिया लिफ्ट
बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप चेकिंग की बात कह बैग रख लिया
गोविंद को गाड़ी से उतार कर फरार हो गया तीनों आरोपित
बैग में रखा गोविंद का नगदी 8500 रुपया सहित कपड़ा आदि हो गया गायब
देवघर : चंडीगढ़ से कमाकर दीपावली में घर आ रहे गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव निवासी युवक गोविंद मरीक से नाटकीय अंदाज में ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार होने के बाद गोविंद बुधवार देर शाम में आरोपितों के खिलाफ शिकायत देने नगर थाना पहुंचा.
बताया जाता है कि वह शाम में जसीडीह स्टेशन पर अकालतख्त ट्रेन से उतरा और घर जाने के लिये गाड़ी पकड़ने बाहर आ रहा था. इसी बीच स्टेशन गेट पर कार पर सवार तीन युवकों ने उसे घर तक पहुंचा देने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठा लिया. वहां से गाड़ी स्टार्ट कर
बैद्यनाथधाम स्टेशन तक आया और चेकिंग की बात कह उसका बैग रख लिया.
गोविंद को उनलोगों ने गाड़ी से उतार कर पैदल आगे आने कह कर कार सवार तीनों युवक फरार हो गया. काफी देर बाद कार सवार युवकों का कुछ पता नहीं चला तब गोविंद मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. गोविंद ने बताया कि उसका कमाया हुआ नगदी 8500 रुपया व कपड़ा आदि बैग में रखा हुआ था, जो कार सवार युवक लेकर फरार हो गये. समाचार लिखे जाने तक कार सवार युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. फिलहाल पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रही है.
त्योहारों के मौसम में बढ़ जाती है गिरोह की सक्रियता
पहले भी इस तरह के कई ठगी के मामले सामने आते रहे हैं. खास कर बस स्टैंड व स्टेशन के आसपास पर्व नजदीक आते ही ऐसे गिरोह की सक्रियता बढ़ जाती है. भोलेभाले ग्रामीण इलाके के युवकों (जो दिल्ली, मुंबई, गुजरात, कोलकाता, हरियाणा व पंजाब समेत अन्य जगहों से कमा कर लौटते हैं) को अपने प्रभाव में लेकर ऐसे गिरोह के सदस्य ठगी के शिकार बनाते हैं. ऐसे युवकों को वे लोग मुफ्त में घर तक पहुंचाने का प्रलोभन देते हैं और जाल में फंसा कर उसके समान पैसे आदि उड़ाते हैं.
पिछले महीने दशहरा के पूर्व भी ऐसे मामले सामने आये थे. पुलिस ने आमजनों से अपील की थी कि ऐसे लोगों के जाल में न फंसें और गश्तीदल व लोकल थाने को सूचित करें. इस तरह के गिरोह सदस्य कभी-कभी शहर की महिलाओं को भी जेवरात चेकिंग के नाम पर ठगी के शिकार बनाते हैं. ऐसे मामलों में पूर्व में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें