7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नामांकन के लिए एक समान फॉर्म होगा

जैक बोर्ड की बैठक में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में एक समान फॉर्म को स्वीकृति दे दी गयी. फॉर्म जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. रांची : राज्य भर के सरकारी स्कूल व कॉलेजों में अब नामांकन के लिए एक समान फॉर्म होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) द्वारा नामांकन लिए मॉडल फॉर्म बनाया […]

जैक बोर्ड की बैठक में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में एक समान फॉर्म को स्वीकृति दे दी गयी. फॉर्म जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
रांची : राज्य भर के सरकारी स्कूल व कॉलेजों में अब नामांकन के लिए एक समान फॉर्म होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) द्वारा नामांकन लिए मॉडल फॉर्म बनाया गया है. जैक बोर्ड की बुधवार को डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे अपनी स्वीकृति दे दी गयी.
फॉर्म जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध पर होगा. बैठक में जैक कर्मी के निधन पर मिलनेवाले आकस्मिक राशि को बढ़ा कर दो गुना करने पर सहमति दी गयी. अब तक कर्मी के आकस्मिक निधन पर दस हजार रुपये मिलते थे, अब इसे बढ़ा कर अब 20 हजार कर दिया गया है.
बैठक में लगभग दो दर्जन हाइस्कूल व इंटर कॉलेज के स्थापना अनुमति व प्रस्वीकृत के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी. बोर्ड ने मदरसा में कक्षा आठ की परीक्षा शिक्षण संस्थान के स्तर से कराने व स्नातक व पीजी की परीक्षा विवि स्तर से कराने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी. अभी मदरसा की कक्षा आठ से लेकर पीजी तक की परीक्षा जैक द्वारा ली जाती है, जबकि जैक दसवीं व 12वीं की परीक्षा लेने के लिए ही अधिकृत है.
यह प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा. बैठक में जैक कर्मियों की प्रोन्नति के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी. बोर्ड की बैठक में वैसे स्कूल-कॉलेज जो मान्यता के निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करते, उसकी मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह, विधायक अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, बोर्ड के सदस्य सुजीत कुमार मिश्रा, यमुना गिरी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें